मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी
13 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 6 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन , चंबल संभागों के जिलों में कहीं -कहीं ; ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर; रीवा, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) – उमरिया 122.6, बड़वारा 118.0, करकेली 110.9, डिंडोरी 86.2, बिलहरी 80.0, मेहंदवानी 63.4, कुं डम 53.0, उमरिया पान 52.6, जबलपुर 49.0, स्लीमानाबाद 46.0,ढीमरखेड़ा 32.5, तेन्दु खेड़ा- दमोह 32.4, नौरोजाबाद 32.4, बिजावर 31.0, जयसिंह नगर 30.0, गोहपारु 30.0, करेरा 30.0, तिरोड़ी 29.4, बड़ा मलहरा 29.2, पाली 28.6, आष्टा 27.0, मानपुर 25.8, अमरपुर25.3, बेनीबारी 25.2, शाहपुरा डिंडोरी 24.1, सोहागपुर-शहडोल 24.0, मझगांव 23.3,सिहोरा 23.1, घुघरी 23.0, टीकमगढ़ 23.0, बरेला 22.5, बिलासपुर 21.4, दमोह 21.0, पटेरा 20.0, रांझी 18.6, जबेरा18.0, मटीयारी 18.0, मालथौन 18.0, हर्राई 17.0, पथरिया 17.0, चुरहट 17.0, के वलारी 16.8, सागर 16.5, बिछिया 16.4, चंदिया 16.2, सोहागपुर- नर्मदा पुरम 16.0, बलदेवगढ़ 16.0, ग्वालियर 15.9, पनागर 15.2, पिपरिया 14.6, शाहनगर 14.4, हट्टा 14.2, बरगी 12.8, बिजुरी 12.2, पांढुर्ना 12.1, अमरकं टक 12.0, सीधी11.4,बिजाडंडी 11.3, गौरीहार 11.0, पोहरी 11.0, बहोरीबंद 10.6, लखनादौन 10.1,रामनगर 10.0, मोहनगढ़ 10.0, रायपुरा 9.2, रीवा- हुजूर 9.2, जवा 9.0, परसवाड़ा 8.4, मझौली 8.4, रीठी 8.4, नि वास 8.2, नैनपुर 8.0, गाडरवारा 8.0, सिमरिया 8.0, देवरी- सागर 8.0, नारायणगंज 7.3,मोहगांव 7.2, रौन 7.0, बकाल 7.0, अमरपाटन 7.0, तेंदूखेड़ा – नरसिंहपुर 7.0, पवई 7.0, अमानगंज 7.0, गुढ़ 7.0, सरई 6.4, बरघाट 6.3, बनखेड़ी 6.2, बाजना 6.0, मझौली 6.0, खरगापुर 6.0, नौगांव 5.8,रीवा-शहर 5.6, सिंगरौली 5.6, गैरतगंज 5.2, जैसीनगर 5.2, चन्नौड़ी 5.0, छतरपुर 4.7, पचमढ़ी 4.4, समनापुर 4.2, शाहपुरा-जबलपुर 4.1, बजाग 4.0, बरही 4.0, विजयराघवगढ़ 4.0, करेली 4.0, केसली 4.0,जयतपुर 4.0, देवसर 4.0, मलाजखंड 3.2, बैहर 3.2, इंदौर 3.2, मंडला 3.2, अजयगढ़ 3.2, चितरंगी 3.1, तमिया 3.0, कुंभराज 3.0, नईगढ़ी 3.0, देवरी-रायसेन 3.0, रहली 3.० और खुरई में 3.0 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। उमरिया और कटनी जिले में अति भारी वर्षा और डिंडोरी जिले में भारी वर्षा हुई।
मौसमी परिस्थितियां – निम्न दबाव का क्षेत्र , उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों, पश्चिम- मध्य और संलग्न पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी पर अवस्थित है, इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर, बठिंडा , अंबाला, शाहजहांपुर, वाराणसी, डाल्टनगंज ,झारसुगुड़ा से होकर दक्षिण – दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों, पश्चिम -मध्य और संलग्न उत्तर -पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है। एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण कच्छ और निकटवर्ती क्षेत्रों में सक्रिय है। पूर्व -पश्चिम ट्रफ , बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों से कच्छ से लगे पूर्वोत्तर अरब सागर तक, तेलंगाना, उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात, उत्तरी आंध्र प्रदेश , दक्षिण ओडिशा तट एवं पश्चिम – मध्य और संलग्न पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दाब क्षेत्र से जुड़े चक्रवातीय परिसंचरण से होकर होकर मध्य समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी की ऊं चाई के मध्य विस्तृत है। पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश और संलग्न हरियाणा के ऊपर तथा पूर्व उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। एक ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण ओडिशा तटों से लगे पश्चिम – मध्य और संलग्न उत्तर -पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब से जुड़े ऊपरी हवा के चक्रवातीय परिसंचरण तक विस्तृत है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर , छिंदवाड़ा एवं पांढुर्ना जिलों में कहीं – कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है , जबकि रायसेन, सिहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया , कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के शेष जिलों में कुछ /अनेक /अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: