Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के खरगौन, बड़वानी और धार जिले में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, जानिए 27 सितंबर का मौसम

27 सितम्बर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के खरगौन, बड़वानी और धार जिले में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट, जानिए 27 सितंबर का मौसम – मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे अपनी विदाई ले रहा है, लेकिन इसके साथ ही कई जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के विभिन्न संभागों में अलग-अलग मौसम का नजारा देखने को मिला। भिलाई संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हुई, जबकि भोपाल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश हुई, वहीं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। यह जानकारी भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जारी की है, जो राज्य में मानसून की वापसी और निम्न दबाव क्षेत्र के प्रभाव से हो रही है।

वर्षा के मुख्य आंकड़े (मिमी में):

पिछले 24 घंटों में राज्य भर में बारिश के प्रमुख आंकड़े (मिलीमीटर में) इस प्रकार हैं: पचमढ़ी में सबसे अधिक 56.2 मिमी, कटनी में 48.3 मिमी, नईगढ़ी में 46.0 मिमी, बनखेड़ी में 41.6 मिमी, सीवानाबाद में 41.0 मिमी, नौगांव में 37.8 मिमी, तेंदूखेड़ा-नरसिंहपुर में 36.0 मिमी, रामनगर में 34.3 मिमी, नागौद में 31.9 मिमी, देवरी-रायसेन में 31.2 मिमी, परसवाड़ा में 31.0 मिमी, बकाल में 30.0 मिमी, लांजी में 29.8 मिमी, पाटन में 28.0 मिमी, पठारिया में 27.0 मिमी, अमरकंटक में 26.0 मिमी, बिछिया में 25.6 मिमी, बड़ागांव धसान में 25.0 मिमी, अमरपुर में 24.2 मिमी, केसली में 24.2 मिमी, करेली में 24.0 मिमी, तिरोड़ी में 23.4 मिमी, गढ़ाकोटा में 23.3 मिमी, रामपुर में 23.0 मिमी, खजुराहो एयरपोर्ट पर 22.0 मिमी, करंजिया में 22.0 मिमी, सिद्धी में 21.6 मिमी, घोड़ाडोंगरी में 21.0 मिमी, तामिया में 21.0 मिमी, देवरी-सागर में 20.2 मिमी, लवकुशनगर में 20.0 मिमी, रहली में 19.2 मिमी, किरनापुर में 18.2 मिमी, छतरपुर में 18.2 मिमी, शाहपुर में 18.0 मिमी, गौरिहार में 18.0 मिमी, पलेरा में 18.0 मिमी, बेनीबारी में 17.4 मिमी, हनुमना में 16.0 मिमी, उदयपुरा में 16.0 मिमी, गुढ़ में 16.0 मिमी, राजनगर में 15.2 मिमी, मंडला में 15.2 मिमी, सिंगरौली में 15.2 मिमी, इटारसी में 15.0 मिमी, सेमरिया में 15.0 मिमी, चुरहट में 15.0 मिमी, सिवनी में 14.8 मिमी, मवई में 14.6 मिमी, बुधनी में 14.6 मिमी, बैतूल में 14.2 मिमी, बरघाट में 14.1 मिमी, बरगी में 14.0 मिमी, बरेला में 13.4 मिमी, मझौली में 13.0 मिमी, गाडरवारा में 13.0 मिमी, नरसिंहपुर में 13.0 मिमी, नर्मदापुरम में 12.9 मिमी, रांझी में 12.8 मिमी, मलाजखंड में 12.1 मिमी, वारासिवनी में 12.1 मिमी, लालबर्रा में 11.8 मिमी, पिपरिया में 11.6 मिमी, बरसा में 11.2 मिमी, डिंडोरी में 11.2 मिमी, रहटगढ़ में 11.2 मिमी, सिंगौड़ी में 11.0 मिमी, रीवा-सुजूर में 11.0 मिमी, चिचोली में 10.2 मिमी, शाहनगर में 10.2 मिमी, मिटयारी में 10.0 मिमी, सोहागपुर-नर्मदापुरम में 10.0 मिमी, सोनठा में 10.0 मिमी, लधौरा में 10.0 मिमी, समनापुर में 9.4 मिमी, सलवानी में 9.2 मिमी, बजाग में 9.0 मिमी, नैनपुर में 9.0 मिमी, रामपुर बाघेलान में 9.0 मिमी, चिंगी में 9.0 मिमी, खरगापुर में 9.0 मिमी, हरसाई में 8.8 मिमी, पानागर में 8.6 मिमी, पाली में 8.6 मिमी, बैहर में 8.3 मिमी, खैरलांजी में 8.1 मिमी, छपारा में 8.0 मिमी, जयसिंहनगर में 8.0 मिमी, बुधार में 8.0 मिमी, मऊगंज में 7.6 मिमी, शाहपुरा-जबलपुर में 7.2 मिमी, मोहगांव में 7.2 मिमी, सरई में 7.2 मिमी, कुरवाई में 7.2 मिमी, बिलहरी में 7.0 मिमी, सिवनी मालवा में 7.0 मिमी, जवा में 7.0 मिमी, गोहपहाड़ी में 7.0 मिमी, बरेली में 6.8 मिमी, सिहोरा में 6.1 मिमी, अमला में 6.0 मिमी, बबई/माखनपुर में 6.0 मिमी, निवाड़ी में 6.0 मिमी, सागर में 5.8 मिमी, सतना में 5.6 मिमी, बाड़ी में 5.5 मिमी, पांढुर्णा में 5.4 मिमी, माड़ा में 5.1 मिमी, भीमपुर में 5.0 मिमी, जबेरा में 5.0 मिमी, दमोह में 5.0 मिमी, पवई में 5.0 मिमी, रीवा-शहर में 5.0 मिमी, मनगवां में 5.0 मिमी, मालथौन में 5.0 मिमी, बीरसिंहपुर में 5.0 मिमी, जयतपुर में 5.0 मिमी, बलदेवगढ़ में 5.0 मिमी, चारसपुर में 5.0 मिमी, सिहावल में 4.8 मिमी, विक्रम नगर में 4.5 मिमी, जैतहरी में 4.4 मिमी, कुरई में 4.3 मिमी, अमरवाড়ा में 4.2 मिमी, बहोरीबंद में 4.2 मिमी, सुल्तानपुर में 4.2 मिमी, पटेरा में 4.0 मिमी, गोतेगांव में 4.0 मिमी, देवकनगर में 4.0 मिमी, बेगमगंज में 4.0 मिमी, बांदा में 4.0 मिमी, कुसमी में 4.0 मिमी, नौरोजाबाद में 3.8 मिमी, पुरजर्गढ़ में 3.4 मिमी, बालाघाट में 3.4 मिमी, छिंदवाड़ा में 3.4 मिमी, अजयगढ़ में 3.4 मिमी, देवसर में 3.4 मिमी, सुभाषगंज में 3.2 मिमी, निवास में 3.2 मिमी, बादामलहेरा में 3.0 मिमी, परासिया में 3.0 मिमी, विजयराघवगढ़ में 3.0 मिमी, घुघरी में 3.0 मिमी, डोल्हरिया में 3.0 मिमी, ओरछा में 3.0 मिमी, गुड़ौर में 3.0 मिमी, लखनादौन में 3.0 मिमी, सोहागपुर शहडोल में 3.0 मिमी, खिनयाधाना में 3.0 मिमी, टीकमगढ़ में 3.0 मिमी, जतारा में 3.0 मिमी, जबलपुर में 2.8 मिमी, मानपुर में 2.8 मिमी, कटनी में 2.5 मिमी, उमरेठ में 2.4 मिमी, बिजाडंडी में 2.4 मिमी, चंदिया में 2.4 मिमी, जैसीनगर में 2.3 मिमी, रायपुरा में 2.2 मिमी, बरहाई में 2.2 मिमी, शाहपुरा-डिंडोरी में 2.1 मिमी, भैंसदेही में 2.0 मिमी, बिट्यागढ़ में 2.0 मिमी, अमरपाटन में 2.0 मिमी, नारायणगंज में 2.0 मिमी, शाहगढ़ में 2.0 मिमी, बीना में 2.0 मिमी, जैसो में 2.0 मिमी, घंसौर में 2.0 मिमी, करकेली में 1.6 मिमी, सोहावल में 1.5 मिमी, धनौरा में 1.5 मिमी, उमरिया में 1.5 मिमी, बावाहा में 1.4 मिमी, अनूपपुर में 1.0 मिमी, बिजावर में 1.0 मिमी, चौराई में 1.0 मिमी, मेहंदवानी में 1.0 मिमी, रहटगांव में 1.0 मिमी, खुरई में 1.0 मिमी, रायसेन में 0.2 मिमी और चांद में 0.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Advertisement
Advertisement

मौसम की वर्तमान स्थितियां

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20° उत्तर और 69° पूर्व, वेरावल, भुज, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर तथा 30° उत्तर और 81° पूर्व से गुजर रही है। दक्षिण तटीय ओडिशा पर बने दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और वह उत्तर की ओर बढ़ रहा है। इसके अलावा, एक ट्रफ दक्षिण आंतरिक ओडिशा से तेलंगाना होते हुए गोवा तक फैला हुआ है। 30 सितंबर को पूर्वी अंडमान सागर में एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है, जिससे बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव क्षेत्र विकसित हो सकता है।

मौसम पूर्वानुमान

IMD ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। खरगौन, बड़वानी और धार जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात की चेतावनी है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश, झंझावात और वज्रपात हो सकता है। वहीं, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, भोपाल कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, मैहर जिलों में कहीं-कहीं झंझावात और वज्रपात की संभावना है।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement