किसानों के लिए मौका: बेलर, शुगरकेन रेट्रन मैनेजर और अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए, तुरंत करें आवेदन
23 जनवरी 2026, भोपाल: किसानों के लिए मौका: बेलर, शुगरकेन रेट्रन मैनेजर और अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए, तुरंत करें आवेदन – कृषि विभाग द्वारा कृषकों के हित में ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि यंत्र बेलर, शुगरकेन रेट्रन मैनेजर, शुगरकेन कटर प्लांटर एवं रिजर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर 23 जनवरी से 2 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। ई-कृषि यंत्र आवंटन के लिए लॉटरी 3 फरवरी को निकाली जाएगी। आवेदन के साथ किसान को स्वयं के बैंक खाते से संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा।
सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि शुगरकेन रेट्रन मैनेजर के लिए 5 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट, शुगरकेन कटर प्लांटर के लिए 4 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट, रिजर कृषि यंत्र के लिए 3 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट तथा कृषि यंत्र बेलर के लिए 15 हजार रूपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक किसान निर्धारित तिथि में ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने नजदीकी सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में सम्पर्क कर सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


