बिहार का नया दुग्ध हब: गोपालगंज में शुरू हुआ मेगा प्रोजेक्ट
09 दिसंबर 2024, पटना: बिहार का नया दुग्ध हब: गोपालगंज में शुरू हुआ मेगा प्रोजेक्ट – बिहार के गोपालगंज जिले के बैरिया गांव में एक बड़े दुग्ध उत्पादन संयंत्र का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना का उद्देश्य पशुपालकों और किसानों को सशक्त बनाना और रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की नींव रखी, जिसका उद्देश्य स्थानीय दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है।
परियोजना की खास बातें
गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया ग्राम में बनने वाले इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन 1 लाख लीटर दूध प्रोसेस करने की होगी। इस परियोजना पर कुल 53.64 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इसका निर्माण 10.81 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। संयंत्र में विधायन संयंत्र, प्रशासनिक भवन, सर्विस ब्लॉक और अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।
इस संयंत्र से गोपालगंज के अलावा सीवान और पश्चिमी चंपारण जिलों के लगभग 50,000 किसानों को लाभ पहुंचेगा। संयंत्र स्थानीय स्तर पर दूध की प्रोसेसिंग सुनिश्चित करेगा, जिससे किसानों को बेहतर मूल्य मिल सकेगा और दुग्ध उत्पादन में नई संभावनाएं खुलेंगी।
राज्य में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए सात निश्चय-2 के तहत 7,000 नई दुग्ध समितियों के गठन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गोपालगंज में बनने वाला यह संयंत्र इन समितियों द्वारा एकत्र किए गए दूध को प्रोसेस करेगा। दुग्ध उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा दुधारू पशुओं की खरीद पर अनुदान भी दिया जा रहा है।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संयंत्र का निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से न केवल दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। साथ ही, उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के महत्व पर जोर देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम के अन्य मुख्य आकर्षण
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग सशक्तीकरण छात्र योजना के तहत बैट्री चालित ट्राइसाइकिल की चाबियां लाभुकों को सौंपी।
इस अवसर पर पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: