राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार में प्याज क्षेत्र विस्तार की योजना की शुरूआत, बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा

30 मई 2025, भोपाल: बिहार में प्याज क्षेत्र विस्तार की योजना की शुरूआत, बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा – बिहार की सरकार ने अपने राज्य में प्याज के अलावा अन्य बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा देने का काम किया है। सरकार का यह मानना है कि यदि किसान परंपरागत खेती के अलावा बागवानी की  फसलों की खेती भी करें तो निश्चित तौर पर अतिरिक्त रूप से आर्थिक लाभ किसानों को होगा। यही कारण है कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्याज क्षेत्र विस्तार योजना की शुरुआत की है।

सरकारी स्तर पर जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार ने कुल 2 करोड़ दो लाख 12 हजार 5 सौ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार का उद्देश्य खरीफ सीजन में प्याज की खेती के क्षेत्र विस्तार कर कुल उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाना है ताकि किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिल सके। योजना को प्रदेश के 18 जिलों में लागू किया जाएगा। इसमें प्याज की खेती करने वाले किसानों को इकाई लागत का 75 फीसदी अनुदान मिलेगा।

योजना को राज्य के 18 जिलों में लागू किया गया

बिहार सरकार द्वारा प्याज क्षेत्र विस्तार योजना को राज्य के 18 जिलों में लागू किया गया है। जिसमें बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, रोहतास, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सिवान एवं वैशाली जिले शामिल हैं। कृषि विभाग की ओर से प्याज की खेती के लिए प्रति हेक्टेयर 10 किलो बीज की आवश्यकता निर्धारित की गई है। बीज का वितरण 2450 रुपए प्रति किलोग्राम या वास्तविक दर जो भी कम हो लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा। प्रति हेक्टेयर 24,500 रुपए की अनुमानित लागत पर किसानों को 75 प्रतिशत अधिकतम 18,375 रुपए का अनुदान मिलेगा। योजना का लाभ न्यूनतम 0.25 एकड़ (0.1 हेक्टेयर) तथा अधिकतम 5 एकड़ (2 हेक्टेयर) के लिए दिया जाएगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement