शाजापुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न
11 मार्च 2025, शाजापुर: शाजापुर में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण संपन्न – सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ‘ आत्मा ‘अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केंद्र शाजापुर में किया गया। जिसमें विकासखंड शाजापुर एवं मो. बड़ोदिया के चयनित कृषक एवं एनआरएलएम (NRLM) की प्राकृतिक खेती में प्रशिक्षित कृषि सखियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण अंतर्गत कृषकों को प्याज बीज तकनीक पर प्रशिक्षण राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रतिष्ठान इंदौर के तकनीकी अधिकारी डॉ. शशि कुमार सिंह द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. जी.आर. अम्बावतिया द्वारा कृषकों को औषधीय फसलों अश्वगंधा, तुलसी, शतावरी के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। परियोजना संचालक आत्मा डॉ. श्रीमती स्मृति व्यास द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के बारे में बताया। साथ ही कृषकों को नरवाई न जलाने की सलाह दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ डॉ. डी.के. तिवारी द्वारा प्राकृतिक खेती की जानकारी देते हुए कृषकों को जीवामृत, बीजामृत, दशपर्णी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. गायत्री वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी कृषि सुश्री रानी चौधरी, डॉ. मुकेश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री सालिकराम धाकड़, श्री राजेश चमन संस्थान सॉलिडरेड से सुश्री नीतू चौहान एवं आयुष विभाग से अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: