लांजी में डेढ़ क्विंटल मेजर कार्प मछली जब्त की
09 जुलाई 2025, बालाघाट: लांजी में डेढ़ क्विंटल मेजर कार्प मछली जब्त की – कलेक्टर श्री मृणाल मीणा द्वारा वर्षा ऋतु में मछलियों का प्रजनन काल होने से 15 जून से 15 अगस्त 2025 तक की अवधि के लिए मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। मत्स्योद्योग विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित अवधि में अवैध रूप से मछलियों का विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी कड़ी में सहायक मत्स्योद्योग अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे के नेतृत्व में मछली विभाग की टीम ने 6 जुलाई को लांजी के साप्ताहिक बाजार में छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से बेची जा रही 1.50 क्विंटल मेजर कार्प मछलियां जब्त की है। जब्त की गई मछलियों की नीलामी से प्राप्त 5600 रुपये की राशि चालान द्वारा शासन के खाते में जमा कराई जा रही है। आज की कार्यवाही में दल प्रभारी सहायक मत्स्य अधिकारी श्रीमती मीना कोकोटे, मत्स्य निरीक्षक वैशाली मेश्राम, राजकुमार सिंह, मनोहर पंचेश्वर, प्रवीण मानकर शामिल थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: