राज्य कृषि समाचार (State News)

सुपर सीडर खरीदने पर मिलेगी 1 लाख 20 हजार की अनुदान राशि

09 सितम्बर 2025, श्योपुर: सुपर सीडर खरीदने पर मिलेगी 1 लाख 20 हजार की अनुदान राशि – पराली प्रबंधन यंत्रों पर शासन की ओर से आकर्षक अनुदान प्रदाय किया जा रहा है, जो किसान अपने खेतों की उर्वरा शक्ति को बनाए रखना चाहते है तथा भरपूर फसल उत्पादन के लिए उपयोगी मित्र कीटाणुओं को जलने के कारण नष्ट होने से बचाना चाहते है, वे इन यंत्रों को खरीद सकते है। केन्द्र सरकार द्वारा हाल ही में किये गये जीएसटी स्लैब का फायदा भी इसमें मिल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा भी सभी किसानों से अपील की गई है कि श्योपुर जिले को पराली फ्री बनाने के लिए पराली प्रबंधन के लिए उपयोगी यंत्र को अनुदान पर खरीद सकते है।

पराली प्रबंधन के लिए उपयोगी सुपर सीडर पर शासन की ओर से 1 लाख 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, इसके साथ ही जीएसटी में कमी होने पर इसकी कीमत भी अब 2 लाख 70 हजार से घटकर 2 लाख 53 हजार 125 रुपये रह गई है। इस पर 1 लाख 20 हजार का अनुदान मिलेगा, इस प्रकार किसान को मात्र 1 लाख 33 हजार रुपये पर सुपर सीडर मिल जाएगा, जिससे वे अपने खेतों में पराली का प्रबंधन आसानी से कर सकेंगे तथा इस यंत्र से गेहूं की बुआई भी की जा सकेगी।

इसी प्रकार हैप्पी सीडर एवं स्मार्ट सीडर पर 85-85 हजार रुपये, मलचर पर 90 हजार, जी-टील सीड ड्रिल पर 50 प्रतिशत, 15 लाख के बेलर पर 6 लाख 60 हजार, स्लेसर पर 27 हजार 500, रिवर्सिबल प्लग पर 50 प्रतिशत, 3 लाख के स्ट्रा रीपर पर 1 लाख 50 हजार, 5 लाख के रीपर कम बाइंडर पर 2 लाख तथा 3 से 4 लाख रुपये के बीच आने वाली हे-रेक पर 50 प्रतिशत सबसिडी सरकार की ओर से दी जा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर अब 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे इन कृषि यंत्रों के रेट में ओर भी अंतर आया है।कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा है कि जिले में हैप्पी सीडर, सुपर सीडर तथा स्मार्ट सीडर सहित अन्य कृषि यंत्रों के  ऑनलाइन  आवेदन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर किए जा सकते हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements