राज्य कृषि समाचार (State News)

अधिकारी खाद वितरण केंद्रों का सतत भ्रमण करें – कलेक्टर रायसेन

08 सितम्बर 2025, रायसेन: अधिकारी खाद वितरण केंद्रों का सतत भ्रमण करें – कलेक्टर रायसेन – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों तथा विभिन्न जिलों में उर्वरक वितरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों में उर्वरक उपलब्धता की सघन समीक्षा हो और उपलब्ध उर्वरक के स्टॉक की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए, जिससे किसानों को उर्वरक की उपलब्धता की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जा सके।

कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, सहायक कलेक्टर श्री कुलदीप पटेल तथा अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार उपाध्याय, एसडीएम श्री मनीष शर्मा, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की महाप्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों के परिपालन में अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में खाद वितरण व्यवस्था को गंभीरता से देखें तथा किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अनियमित वितरण की शिकायत प्राप्त ना हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सहकारिता, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, कृषि तथा खाद विपणन अधिकारी और एसडीएम खाद वितरण केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें तथा कहीं भी समस्या या कठिनाई होने पर उसका समाधान कराएं। इसके अतिरिक्त खाद वितरण में अनियमितता मिलने पर भी तत्काल कार्रवाई करें। कलेक्टर श्री विश्वकर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, किसान संगठनों से नियमित संवाद करें तथा खाद की उपलब्धता और वितरण की जानकारी साझा करें।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements