अधिकारी गोदामों और विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें -कलेक्टर सीहोर
10 सितम्बर 2025, सीहोर: अधिकारी गोदामों और विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें -कलेक्टर सीहोर – कलेक्टर श्री बालागुरू के. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के समय-सीमा वाले प्रकरणों और सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री वंदना राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री रविन्द्र परमार, एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, श्रीमती स्वाति मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों को ऑनलाइन होगा खाद का वितरण – कलेक्टर श्री बालागुरू के ने जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तथा किसानों वितरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की खाद की कालाबाजारी न हो। उन्होंने अधिकारियों को गोदामों और दुकानों का नियमित निरीक्षण करने तथा जिले की सीमाओं पर विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की उनकी भूमि के अनुपात में ही खाद का वितरण हो।
बैठक में उप संचालक कृषि ने जानकारी दी कि आगामी 27 सितम्बर से किसानों को खाद का वितरण ऑनलाइन किया जाएगा । इसमें आधार भी लिंक होगा। ऑनलाइन सुविधा होने से किसानों द्वारा लिये जाने वाले खाद और भूमि संबंधी जानकारी भी ऑनलाइन देखी जा सकेगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture