ग्वालियर जिले में सहकारी व निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया
20 अगस्त 2024, ग्वालियर: ग्वालियर जिले में सहकारी व निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया – कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर कृषि विभाग के दल द्वारा भितरवार विकासखण्ड चीनौर एवं भितरवार के सहकारी तथा निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा कुशवाह कृषि सेवा केंद्र, धैरवी कृषि सेवा केंद्र चीनौर तथा भितरवार में संभव ट्रेडिंग कंपनी, राकेश कुमार मुकेश कुमार इफको ई बाज़ार विपणन संघ गोदाम का निरीक्षण कर स्टॉक वेरिफिकेशन, अभिलेखों,भाव सूची, स्टॉक व लाइसेंस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण दल द्वारा पीओएस से भौतिक उर्वरक स्कंद का मिलान किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद कृषकों से उर्वरकों के अधिक दामों पर बेचे जाने के विषय में पूछताछ की गई। कृषकों द्वारा बताया गया कि डीएपी 1355 रु मय लोडिंग तथा यूरीया 270 रु प्रति बैग पर मिल रहा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उर्वरक विक्रय केंद्र संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिससे कृषकों को उचित मूल्य पर उर्वरक मिलता रहे तथा कोई असुविधा न हो। किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरती जाए। साथ ही कहा गया कि उर्वरक विक्रय सुबह से शाम तक बांटा जाए।
दल द्वारा म.प्र.राज्य सहकारी संघ गोदाम भितरवार पर पहुंचकर मुआयना किया गया। जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिए गए कि आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटर लगा कर एवं चीनौर डबल लॉक में उर्वरक भण्डारण कराकर खाद वितरण सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जिला निरीक्षण दल सहायक संचालक कृषि श्री विशाल पाठक, कृषि विकास अधिकारी श्री हरि राम कोरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड भितरवार श्री देवेन्द्र सिंह राजपूत मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: