राज्य कृषि समाचार (State News)

मक्का, कपास, अरहर का निरीक्षण अधिकारियों ने किया

10 सितम्बर 2021, छिन्दवाड़ा ।  मक्का, कपास, अरहर का निरीक्षण अधिकारियों ने  किया – उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा गत दिवस जिले के मोहखेड विकासखंड  में अन्न उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम लिंगा, बीसापुरकला, पालामउ, कामठी व खूनाझिरकला कि उचित मूल्य  दुकानों में अन्न वितरण व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया गया ताकि क्षेत्र से संबंधित अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो सके।  उन्होंने  विभागीय टीम के साथ ग्राम बीसापुरकला में मक्का फसल  का अवलोकन किया और कृषकों से चर्चा की।

श्री सिंह ने बताया कि जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम रामाकोना के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर कपास फसल के साथ अंतर्वर्तीय फसल के रूप में अरहर फसल का निरीक्षण किया गया तथा वे ग्राम कामठी में किसानों के त्यौहार पोला पर्व में भी सम्मिलित हुये  . इस दौरान कृषि अनुविभागीय अधिकारी छिन्दवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री दीपक चौरासिया, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड श्री डी.एस.घाघरे,विभागीय अन्य मैदानी अधिकारी व कर्मचारी साथ में थे।

Advertisement
Advertisement
मध्यम, हल्की बारिश होने की संभावना

आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटों के दौरान 8 से 12 सितंबर तक घने बादल रहने एवं 8 से 10 सितंबर तक मध्यम और 11 व 12 सितंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 30-31 डिग्री.सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्री.सेन्टीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 91-97 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 71-79 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पूर्व, दक्षिण व पश्चिम दिशाओं में बहने और 12-16 कि.मी.प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement