राज्य कृषि समाचार (State News)

छिंदवाड़ा में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की भूरा कद्दू की खेती का किया अवलोकन

13 जून 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग की भूरा कद्दू की खेती का किया अवलोकन –  कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि वैज्ञानिक/अधिकारियों द्वारा जिले के ग्राम सुनारी मोहगांव में कृषक श्री संदीप रघुवंशी के खेत में भूरा कद्दू फसल का अवलोकन किया गया।  हल्दीराम कंपनी द्वारा लगभग 20 किसानों के माध्यम से भूरा कददू की कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग जिले में की जा रही है, जिसमें कंपनी द्वारा बीज एवं तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाकर निश्चित कीमत पर कददू क्रय किया जाता है।

कृषक द्वारा बताया गया कि एक एकड़ में लगभग 25-30 टन भूरा कद्दू की उपज प्राप्त हो रही हैं, जिसमें 40 से 50 हजार रूपये प्रति एकड़ लागत आती है, 120 दिन की फसल से लगभग 1.50 लाख रूपये प्रति एकड़ शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि कृषक श्री संदीप रघुवंशी द्वारा 6 वर्ष से भूरे कद्दू की खेती की जा रही है। कृषि अधिकारियों द्वारा कृषक के खेत में बने हुए पॉलीहाउस का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें तैयार रोपे के बारे में बताया गया। कृषक उन्नत तकनीक से खेती कर दूसरे कृषकों को भी प्रोत्साहित कर रहे हैं।

उप संचालक कृषि श्री सिंह ने ग्राम सारसवाडा में कृषक श्री अनिल माहोरे द्वारा हस्त चलित मेज प्लांटर से की जा रही मक्का बोनी का अवलोकन किया। ग्राम थांवरीकला के कृषक श्री मनीष साहू द्वारा डबल लाइन हस्तचलित मेज प्लांटर को जुगाड तकनीकी से  जोड़कर मक्का बुआई के लिए उपयोग किये जाने पर उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा प्रशंसा की गई एवं तकनीकी जानकारी दी गई। ग्राम सलैया में मल्च एवं ड्रिप तकनीक से तैयार की गई मक्का फसल का अवलोकन किया गया। भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि के साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, कृषि वैज्ञानिक श्रीमती रिया ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी छिंदवाडा श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, कृषि विस्तार अधिकारी श्री जगन्नाथ कुमरे एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement