राज्य कृषि समाचार (State News)

अब पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की तारीख बढ़ाई

10 मार्च 2025, भोपाल: अब पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात की तारीख बढ़ाई – भारत सरकार ने नया फैसला लिया है और यह फैसला किसानों के हित में ही है। दरअसल सरकार ने पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को 31 मई तक बढ़ा दिया है। बता दें कि इसके पहले भी सरकार ने मसूर की दाल के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दी थी और 2024 में 30 लाख टन पीली मटर का आयात किया था।

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार सरकार ने सरकार ने मसूर पर ड्यूटी घटा कर 5% की कर दी है। यह ड्यूटी 8 मार्च 2025 से लागू होगा। और घरेलू उपलब्धता बढ़ाने के लिए इस साल 31 मई तक पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। अधिक घरेलू उत्पादन के कारण देश का कुल दाल आयात चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 55 लाख टन से वित्त वर्ष 2025-26 में घट सकता है। उद्योग को उम्मीद है कि सरकार पीली मटर पर 15-20% आयात शुल्क लगा सकती है सरकार ने शुरू में दिसंबर 2023 में पीले मटर के शुल्क मुक्त आयात की अनुमति दी थी और बाद में इसे 28 फरवरी तक तीन बार बढ़ाया। 2024 में भारत का पीली मटर का आयात 30 लाख टन रहा, जबकि कुल दालों का आयात 67 लाख टन था। पिछले साल दालों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और कीमतें बहुत ज़्यादा थीं, इसलिए आयात करना पड़ा। भारत सरकार ने घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने के लिए 8 मार्च से मसूर दाल पर आयात शुल्क घटाकर 5% कर दिया है ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement