24 मार्च 2021, भोपाल । प्रदेश में अब चना, मसूर, सरसों की खरीदी 27 मार्च से – प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी अब 27 मार्च 2021 से की जाएगी। पूर्व में खरीदी की तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई थी परन्तु मौसम की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन कृषि विभाग ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह
गेहूं की फसल में चौड़ी एवं सकरी पत्ती खरपतवार नियंत्रण हेतु क्लोडिनोफॉप एवं मेट्सल्फ्यूरान नामक नींदानाशी की 160 ग्राम/एकड़ मात्रा बुवाई के 25-30 के अंदर 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। चने, अरहर एवं अन्य रबी फसलों में कीट
सांसद आदर्श ग्राम योजना के प्रति उदासीनता क्यों ?
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए किसानों और कृषि वैज्ञानिकों की रिकॉर्ड फसल पैदावार के लिए भूरि – भूरि प्रशंसा की। उन्होंने किसानों को चिन्ता
चने की खरीदी 30 मई से पहले पूरी करें
मुख्यमंत्री ने की रबी उपार्जन की समीक्षा भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गतदिनों प्रदेश में गेहूँ, चना, सरसों और मसूर के उपार्जन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवहन व्यवस्था के कारण उपार्जन प्रभावित नहीं होना चाहिए। श्री
सीमित सिंचाई में कैसे करें चने की खेती
25 सितंबर 2020, टिकमगढ़। सीमित सिंचाई में कैसे करें चने की खेती – कृषि विज्ञान केन्द्र, टीकमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी. एस. किरार, डॉ. आर. के. प्रजापति एवं डॉ. यू. एस. धाकड़ वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया की
किसानों से चना, मसूर, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी
बालाघाट। बालाघाट जिले के गेहूं उत्पादक किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने एवं उन्हें बिचौलियों एवं दलालों के शोषण से बचाने के लिए जिलें में समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों की खरीदी के लिए 06 उपार्जन
सांसद आदर्श ग्राम योजना- कितने बने आदर्श ग्राम
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को श्री जयप्रकाश नारायण के जन्मदिन पर देश के गांवों का कायाकल्प करने के उद्देश्य से ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ का शुभारंभ किया था। इस योजना में गांवों को आदर्श बनाने का