राज्य कृषि समाचार (State News)

अब 9 अगस्त तक हो सकेगा फसल बीमा

4 अगस्त 2021, भोपाल ।  अब 9 अगस्त तक हो सकेगा फसल बीमा – म.प्र. कृषि संचालनालय ने भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2021 कर दी है। इसके साथ ही टेण्डर एवं जिलेवार, फसलवार स्केल ऑफ फायनेंस की सूची भी जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2021 के तहत बैंकों द्वारा कृषक अंश प्रीमियम लिये जाने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2021 तय की है इसके पूर्व बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2021 थी। कृषकों के फसल बीमा के पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 16 अगस्त 2021 निर्धारित की है।

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही संस्थागत वित्त, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं अपेक्स बैंक से कहा गया है कि फसल बीमा योजना के प्रावधान के मुताबिक कृषक अंश प्रीमियम समय-सीमा में लेकर बैंकों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दें।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement