State News (राज्य कृषि समाचार)

अब बड़े खरीददारों व बारंबार यूरिया लेने वाले किसानों की होगी जाँच, दल गठित

Share

13 अगस्त 2020, ग्वालियर। अब बड़े खरीददारों व बारंबार यूरिया लेने वाले किसानों की होगी जाँच, दल गठितभारत सरकार द्वारा रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति एवं उपलब्धता पर निगरानी रखी जा रही है। सरकार ने इसके लिये एक डैशबोर्ड विकसित किया है। इस क्रम में ग्वालियर जिले में भी सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत हर विकासखण्ड में रासायनिक खाद के 20 बड़े खरीददार एवं लगातार उर्वरक लेने वाले किसानों द्वारा खरीदे गए यूरिया की जाँच की जायेगी। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में यूरिया खरीदी की जाँच के लिये अलग-अलग दल गठित किए गए हैं।

इन जाँच दलों द्वारा यूरिया खरीदी की बिंदुवार जाँच व सत्यापन किया जायेगा। साथ ही डैशबोर्ड पर भी यह जानकारी अपलोड की जायेगी। जाँच दल द्वारा खासतौर पर गत एक अप्रैल से 31 जुलाई तक हुई यूरिया खरीदी की जाँच की जायेगी। हर विकासखण्ड में खाद के 20 बड़े किसानों और बारंबार यूरिया लेने वाले किसानों द्वारा लिए गए यूरिया की जाँच व सत्यापन इन दलों द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने 18 अगस्त तक जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश सभी दल प्रभारियों को दिए हैं।

विकासखण्ड मुरार में यूरिया खरीदी जाँच के लिये नोडल अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार श्रीमती पुष्पा पुषाम को सौंपा गया है। उनके नेतृत्व में बने जाँच दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर बी एस जाटव व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री रामलाल सिंह कुशवाह शामिल किए गए हैं। इसी तरह विकासखण्ड घाटीगाँव के लिए गठित जाँच दल में अनुविभागीय दण्डाधिकारी घाटीगाँव श्री प्रदीप शर्मा को नोडल अधिकारी और अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री आर बी एस जाटव व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री हरगोविंद सिंह गर्ग को बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

विकासखण्ड डबरा का जाँच दल अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राघवेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में गठित किया गया है। इस दल में प्रभारी अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री रमेशचंद तिवारी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी के मिश्रा को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। विकासखण्ड भितरवार के जाँच दल के नोडल अधिकारी का दायित्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत को सौंपा गया है। इस दल में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर एल माहौर व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री ओ पी राजपूत को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *