राज्य कृषि समाचार (State News)

बगैर छत के वेयरहाऊस में समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने पर नोटिस जारी

07 अप्रैल 2023, शाजापुर: बगैर छत के वेयरहाऊस में समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने पर नोटिस जारी – जिले के अवन्तिपुर बड़ोदिया के सीताराम वेयरहाऊस एण्ड लाजिस्टिक में अधूरा निर्माण होते हुए बिना छत के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने वाली संस्था एवं वेयर हाउस को नोटिस देने के निर्देश कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने दिए हैं ।

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित खबर के संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री कन्याल ने नोटिस देने एवं जांच कराने के निर्देश दिए थे। जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रबंधक वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा की गई जांच के उपरान्त बताया गया है कि वेयर हाऊस की छत पर टीन शेड डालने का कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement