समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जारी
26 फ़रवरी 2025, रतलाम: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जारी – रतलाम जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन जारी है। आगामी 31 मार्च तक किसान पंजीयन होगा समर्थन मूल्य पर खरीदी 1 मार्च से प्रारंभ होगी। जिले में किसान पंजीयन व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में जिले की ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय और तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा के दो तथा सहकारी समितियां एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित 65 पंजीयन केंद्र पर पंजीयन की निशुल्क व्यवस्था की गई है। अब तक सात हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनंद गोले ने बताया कि पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के अंतर्गत एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन करवाए जा रहे हैं।समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अंतिम तिथि के पूर्व अपना पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। जिले में अब तक 7387 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया जा चुका है। जिले की आलोट तहसील में 23599, रतलाम ग्रामीण में 1328, जावरा में 1163, ताल में 1142, पिपलोदा में 817, रतलाम शहर में 324, सैलाना में 150, रावटी में 87, बाजना में 17 किसानों ने पंजीयन कराया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: