राज्य कृषि समाचार (State News)

अशोकनगर जिले में खाद वितरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

14 जून 2024, अशोकनगर: अशोकनगर जिले में खाद वितरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त – कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले में पात्र कृषकों को  खाद वितरण हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍थाएं, विपणन संघ के वितरण केन्‍द्रों पर पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराने की व्‍यवस्‍था हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए  हैं । जारी आदेशानुसार शाखा अशोकनगर एवं शाढौरा के लिये श्री बसंत कुमार रोहित सहकारी निरीक्षक,मुंगावली, पिपरई एवं चंदेरी के लिये श्री रामजी लाल सगर सहकारी निरीक्षक तथा ईसागढ़ के लिये श्री अभिषेक कुमार जैन उप अंकेक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह कलेक्‍टर श्री  द्विवेदी द्वारा जिले की प्राथमिक कृषि सहकारी साख सहकारी संस्‍थाएं, विपणन संघ के वितरण केन्द्र एवं निजी विक्रेताओं को निर्धारित मात्रा में डीएपी उर्वरक रैक प्‍वाइंट से उठाव एवं भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए  नायब तहसीलदार अशोकनगर श्री मयंक तिवारी,सहायक संचालक कृषि श्री अशोक कुमार कुशवाह तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री मुकेश रघुवंशी  को नियुक्त किया गया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements