विदिशा में पंजीयन केंद्रों के पर्यवेक्षण हेतु नोडल नियुक्त
26 सितम्बर 2025, विदिशा: विदिशा में पंजीयन केंद्रों के पर्यवेक्षण हेतु नोडल नियुक्त – खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान, ज्वार और बाजरा किसान पंजीयन के लिए पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। पंजीयन केंद्रों के पर्यवेक्षण, प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंजीयन केंद्र वार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित कुरवाई के लिए पटवारी कस्बा कुरवाई श्री विनोद हलवा , पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित अटारी खेजड़ा और बर्रीघाट गुलाबगंज के लिए पटवारी द्वय श्री चंद्रपाल सिंह ठाकुर और श्री अंशुल सोनी, पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित त्यौंदा के लिए पटवारी श्री मयंक साहू, सहकारी समिति मर्यादित नटेरन के लिए पटवारी श्री बलबीर सिंह बैस, पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित पठारी के लिए पटवारी श्री अमृतांत सिंह कटियार, सेवा सहकारी समिति मर्यादित हतोड़ा के लिए पटवारी श्री अनिल शर्मा को नोडल बनाया है।
पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरेठ के लिए पटवारी श्री अमित सिंह रघुवंशी, पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित लटेरी के लिए पटवारी श्री हेमराज, पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति मर्यादित देवखजूरी के लिए पटवारी श्री मौसम शर्मा, पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित विदिशा के लिए पटवारी श्री सत्यनारायण मिश्रा, पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी समिति रंगई के लिए पटवारी श्री राजेश वर्मा, पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी समिति नटेरन (शमशाबाद) के लिए पटवारी श्री अंकित गुप्ता और पंजीयन केंद्र विपणन सहकारी समिति मर्यादित सिरोंज के लिए पटवारी श्री अभिषेक पटेरिया को नोडल बनाया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture