राज्य कृषि समाचार (State News)

बिना एसएमएस आने वाले किसानों से नहीं की जाएगी खरीदी: मध्य प्रदेश

बिना एसएमएस आने वाले किसानों से नहीं की जाएगी खरीदी

रायसेन | मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन का कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री भार्गव ने एसएमएस प्राप्त किसानों से ही उपज की तौल करने के निर्देश दिए ताकि केन्द्रों पर अधिक संख्या में किसान एकत्रित न हों। उन्होंने बिना एसएमएस के उपज विक्रय के लिए आने वाले किसानों से खरीदी नहीं किए जाने के निर्देश दिए। केन्द्र प्रभारी द्वारा एसएमएस प्राप्त किसानों के मोबाईल पर फोन उपज विक्रय के लिए केन्द्र पर आने तथा वृद्ध, अस्वस्थ्य लोगों और बच्चों को साथ नहीं लाने की जानकारी देने को कहा । उन्होंने उपार्जन केन्द्र पर आने वाले किसानों, गुणवत्ता परीक्षक, नोडल अधिकारी, उपार्जन केंद्र ऑपरेटर एवं हम्माल को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने तथा हाथ सैनिटाइजर अथवा साबुन से साफ कराए जाने के भी निर्देश दिए।

पटवारी, पंचायत सचिव तथा ग्राम सहायकों दवारा भी किसानों को खरीदी केन्द्र पर आने की सूचना दी जाएगी।। उन्होंने कहा कि किसानों को समझाईश दी जाए कि यदि किसी कारण वे निर्धारित तिथि को ख़रीदी केन्द्र पर नहीं पहुंच पाते हैं तो उन्हें जल्द दुबारा अवसर दिया जाएगा।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement