राज्य कृषि समाचार (State News)

ग्रो प्लस के बाद किसी अन्य खाद की जरूरत नहीं

ग्रो प्लस के बाद किसी अन्य खाद की जरूरत नहीं

15 जुलाई 2020, इंदौर। ग्रो प्लस के बाद किसी अन्य खाद की जरूरत नहीं – कोरोमंडल इंटरनेशनल लि.का ग्रो प्लस उर्वरक इतना प्रभावशाली है कि फसल में इसका प्रयोग करने के बाद किसी अन्य खाद डालने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. यह कहना है, धार जिले की धरमपुरी तहसील के ग्राम बलवारी के प्रगतिशील किसान श्री प्रदीप यादव का।

श्री यादव ने बताया कि पिछले साल उन्होंने 5 बीघे में कपास लगाया था, जिसमें कोरोमंडल कम्पनी के उत्पाद ग्रो प्लस का इस्तेमाल किया था. हालांकि अति वर्षा और इल्लियां लगने से फसल प्रभावित हुई थी, फिर भी ग्रो प्लस ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई. ग्रो प्लस के कारण न केवल पौधों की ऊंचाई बढ़ी , बल्कि घेटे भी बड़े लगे. विपरीत परिस्थिति में भी 7 क्विंटल /बीघे का उत्पादन लिया. इस वर्ष खरीफ में 5 बीघे में मक्का लगाई है, जिसमें ग्रो प्लस का प्रयोग किया गया है. एक माह की मक्का फसल में अच्छी वृद्धि हुई है .श्री यादव का कहना है, कि ग्रो प्लस डालने के बाद कोई अन्य खाद डालने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती. ग्रो प्लस के नतीजों से प्रेरित होकर गांव के अन्य 10 -12 किसानों ने भी अपने खेत में ग्रो प्लस डाला है।

Advertisement
Advertisement
  • संपर्क नंबर -9399357157
Advertisements
Advertisement5
Advertisement