राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

शिवपुरी में एनएफएल डीएपी की नई खेप प्राप्त

29 अगस्त 2025, शिवपुरी: शिवपुरी में एनएफएल डीएपी की नई खेप प्राप्त – एनएफएल कंपनी का डीएपी उर्वरक मंगलवार को शिवपुरी रैक प्वाइंट पर प्राप्त हुआ है। इस खेप में जिले को कुल 1134  मीट्रिक  टन डीएपी मिला है। प्राप्त उर्वरक का वितरण कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सहकारी समितियों, एम.पी.एग्रो एवं निजी विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

प्राप्त डीएपी में से 28 सहकारी समितियों को 700  मी .टन, एम.पी.एग्रो शिवपुरी को 30  मी .टन तथा निजी थोक विक्रेताओं को 404  मी टन आवंटित किया गया है। सहकारी समितियों में कुलवारा, खरई, पचावली, बेहटा, राई, लुकवासा, दिनारा, करैरा, दीगोद, ऐजवारा, पीरोंठ, इंदार, कमालपुर, भौंती, पिपरधार, भटनावर, बैराड़, बूडदा, ककरौआ, दुल्हारा, नदौरा, कुअंरपुर, पिपरसमां, लालगढ़, सिंहनिवास, रन्नौद, पडौरा और अकाझिरी समिति शामिल हैं। प्रत्येक समिति को 25-25  मी .टन खाद आवंटित हुआ है।

Advertisement
Advertisement

इसी प्रकार निजी विक्रय केन्द्रों में छाजेड़  बंधु, जनता एग्रो एजेंसी, जैन इंटरप्राइजेज, विनोद ट्रेडिंग कंपनी कोलारस, विनोद शंकर वर्मा कोलारस, राजेंद्र ट्रेडर्स पिछोर, रामसेवक सीताराम गेढा करैरा, अग्रवाल इंटरप्राइजेज करैरा, गुप्ता ट्रेडिंग करैरा, गेडा ट्रेडिंग कंपनी करैरा, मोर्य फर्टिलाइजर करैरा, राजेंद्र ब्रदर्श पोहरी, महावीर ट्रेडर्स पिछोर, विसबंर दयाल पिछोर, अलका एजेंसी खनियाधाना, गुप्ता खाद भण्डार खनियाधाना, श्री किसान सेवा केंद्र खनियाधाना, रघुवीर शरण अरुण कुमार करैरा एवं रामदास गुप्ता करैरा को 404  मी .टन उर्वरक प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी विक्रेता उर्वरक की कालाबाजारी अथवा अधिक दर पर विक्रय करता पाया गया तो उसके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ECA) के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसानों से अपील है कि वे उर्वरक लेने हेतु जिला स्तर पर न आकर अपने निकटतम सोसायटी अथवा अधिकृत निजी विक्रय केन्द्र से ही खाद प्राप्त करें। जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और कृषक आवश्यकतानुसार उसका उठाव कर सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement