दमोह में डीएपी के स्थान पर नैनो डीएपी का उपयोग करने की सलाह
27 जून 2024, दमोह: दमोह में डीएपी के स्थान पर नैनो डीएपी का उपयोग करने की सलाह – किसान परंपरागत डीएपी के स्थान पर नैनो डीएपी का उपयोग करें, नैनो डीएपी परंपरागत डीएपी से सस्ता भी है, भंडारण एवं परिवहन में भी आसान है और यह मृदा एवं पर्यावरण हितेषी भी है।
यह जानकारी देते हुए सहायक संचालक कृषि श्री प्रजापति ने बताया कि परंपरागत डीएपी एक बोरी 1350 रुपए की है जबकि नैनो डीएपी की एक 500ml की बोतल 600 रूपये की है। नैनो डीएपी का उपयोग बीज उपचार के रूप में प्रति किलो बीज के हिसाब से 5 ग्राम नैनो डीएपी से उपचारित किया जा सकता है। इस प्रकार एक बोतल नैनो डीएपी एक क्विंटल बीज के लिए पर्याप्त है। इसके और अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए किसान खड़ी फसल में 30 से 35 दिन बाद प्रति एकड़ एक बोतल के हिसाब से 100 लीटर पानी में घोलकर स्प्रेयर के माध्यम से छिड़काव करें। जिससे परंपरागत डीएपी की तुलना में उत्पादन अधिक एवं लागत कम आती है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: