राज्य कृषि समाचार (State News)

सावधान : अनुदान का ओ.टी.पी. किसी को न बताएं

28 अगस्त 2020, भोपाल। सावधान : अनुदान का ओ.टी.पी. किसी को न बताएं यदि आपने म. प्र. कृषि अभियांत्रिकी विभाग से कृषि यन्त्र के अनुदान के लिए ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन किया है तो आपको विभाग द्वारा आपके मोबाइल नं पर एक  ओ.टी.पी. नं. भेजा जाता है। यह ओ.टी.पी. नं. केवल आपके द्वारा उपयोग किये जाने के लिए है, इसे किसी भी विभागीय अधिकारी अथवा व्यक्ति को नहीं बताएं।  पोर्टल पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने कृषकों को इस सम्बन्ध में सावधान करते हुए बताया है कि विभाग की जानकारी में यह बात आयी है कि कुछ व्यक्ति विभागीय अधिकारी बनकर कृषकों से दूरभाष पर  ओ.टी.पी. नं. मांग रहे हैं। 

उल्लेखनीय होगा कि ई कृषि यन्त्र अनुदान पोर्टल (dbt.mpdage.org ) विभाग द्वारा कृषकों को शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कृषि यंत्रों हेतु अनुदान प्रदान करने के लिए संचालित किया जाता है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement