Farming Solution (समस्या – समाधान)

अलसी कब तक लगाई जा सकती है, मेरे पास सिंचाई के साधन हैं उपयुक्त जातियां बताएँ, अच्छे उत्पादन के उपाय बताएँ

Share
  • श्याम सुन्दर

9 नवम्बर 2022, अलसी कब तक लगाई जा सकती है, मेरे पास सिंचाई के साधन हैं उपयुक्त जातियां बताएँ, अच्छे उत्पादन के उपाय बताएँ  –
समाधान– किसी भी जिन्स के अच्छे उत्पादन के लिये कुछ विशेष बातें होती हैं। इसी प्रकार अलसी से भी अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिये आपको निम्न करना होगा।

  • विकसित जातियां जैसे शेखर, जवाहर अलसी 9, पद्मिनी हिमलानी, चम्बल, नीलम इत्यादि।
  • खेत की तैयारी अच्छी तरह से की जाये तथा बीज की ऊराई कुशल श्रमिक के द्वारा ही की जाये जिसे सघन, बगैरहा का ज्ञान हो।
  • बुआई अक्टूबर अंत तक कर ली जाये अधिक ठंड में  अंकुरण प्रभावित होगा तथा रोग/कीट बढ़ेंगे।
  • बीज का उपचार 3 ग्राम थाईरम/किलो बीज के हिसाब से किया जाये।
  • असिंचित अवस्था में 87 किलो यूरिया, 125 किलो सिंगल सुपर फास्फेट डालें, सिंचित अवस्था में 130 किलो यूरिया 200 किलो सिंगल सुपर फास्फेट डालें।
  • पहली सिंचाई बुआई के 30-40 दिनों बाद तथा दूसरी 75-80 दिनों बाद की जाये।

उन्नत बीज स्वयं बनायें

महत्वपूर्ण खबर: खाद भरपूर लेकिन किसान मजबूर

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *