राज्य कृषि समाचार (State News)

नीमच कलेक्टर ने उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा की

11 सितम्बर 2024, नीमच: नीमच कलेक्टर ने उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा की – आगामी कृषि सीजन में नीमच जिले के लिए उर्वरक की मांग का आकलन कर, उसके अनुरूप अभी से विभिन्न प्रकार के उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित करें, कि जिले में उर्वरक का पर्याप्त भण्‍डारण हो और उर्वरक की कोई समस्या ना आए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी एवं मार्कफेड जिला प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि अक्टूबर माह की स्थिति में जिले को 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया, 3000 टन डीएपी एवं 3100 टन एनपीके की आवश्यकता होगी। वर्तमान में जिले में 6300 टन यूरिया, 1000 टन डीएपी, एवं 2500 टन एनपीके की उपलब्‍धता/भंडार है। डीएमओ ने अवगत कराया कि यूरिया की एक रैक एनएफएल से इसी सप्ताह नीमच में लगने वाली है।

Advertisement
Advertisement

 कलेक्‍टर ने मांग अनुरूप यूरिया की उपलब्धता के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए है।  उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध उर्वरक का सोसायटी स्‍तर पर भंडारण करने के निर्देश भी दिए है। बैठक में बताया गया कि चम्बल कोटा से सड़क मार्ग द्वारा भी जिले में नियमित रूप से यूरिया की आपूर्ति हो रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement