राज्य कृषि समाचार (State News)

राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया

21 नवंबर 2025, इंदौर: राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार  को ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 21 वीं किश्त का बटन दबाकर 9 करोड़ पात्र किसानों को 18,000 करोड़ की  राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर की  तमिलनाडु के कोइम्बतुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ ,जिसका राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान के मंडप परिसर में सीधा वेबकास्ट किया गया, जिसमें 217 किसानों एवं कर्मचारियों समेत कुल 334 लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान के निदेशक ,  डॉ  कुंवर हरेन्द्र सिंह ने  बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का 17-18% योगदान हैं तथा आधे से ज्यादा  जनसंख्या को रोजगार देती हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि परिवार के सदस्यों के बीच खेत का विभाजन होने से खेती का रकबा अत्यंतकम होगा जिससे खाद्य सुरक्षा एक चुनौतीपूर्ण हो जाएगी।  अपने संक्षिप्त उद्बोधन में डॉ सिंह ने खेती को आर्थिक रूप लाभकारी बनाने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योगों को खेती से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।  उन्होंने सोयाबीन की खेती के साथ-साथ इसके पौष्टिक व्यंजन बनाकर बाजार में उपलब्ध करने हेतु स्टार्टअप के लिए इच्छुक युवाओं को संस्थान के एग्री बिजनेस इन्क्यूबेशन केंद्र की सुविधा उपलब्ध  किए  जाने की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान संस्थान की “आदिवासी उपयोजना” के अंतर्गत धार एवं खरगोन जिले के पात्र 74 लाभार्थियों को इंदौर के राऊ निर्वाचन क्षेत्र के विधायक  श्री मधु वर्मा जी  द्वारा  बैटरी चालित स्प्रयेर  पम्पों  का वितरण किया गया. श्री वर्मा ने संस्थान के निदेशक डॉ के.एच.सिंह एवं अन्य वैज्ञानिकों सहितसंस्थान के अनुसन्धान प्रक्षेत्र पर लगे “प्राकृतिक खेती” पर लगे परीक्षणों का अवलोकन किया एवं वैज्ञानिकों से चर्चा की।  इस अवसर पर राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान से जुड़े किसानों एवं अन्य हितग्राहियों के हित में संस्थान द्वारा क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव प्रकट  किए ।  

संस्थान की आदिवासी जनजाति उपयोजना के प्रभारी डॉ लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2021 से अभी तक धार, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, उज्जैन, खंडवा एवं सीहोर के 1500 से भी अधिक पात्र लाभार्थियों को बैटरी चालित स्प्रे पंप, हस्तचालित डोरा, ब्रश कटर, पैडी सीडर, स्पाइरल ग्रेडर जैसे उपकरण, तथा 300 किसानों के  खेतों  पर सोयाबीन  गेहूं   मूंग , एवं मक्का एवं कीटनाशक, फफूंदनाशक, उर्वरक जैसे आदान वितरित  किए  जिनसे लाभार्थी कृषकों को वास्तविक लाभ मिला  है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement