राज्य कृषि समाचार (State News)

राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपा

1 दिसम्बर 2020, इंदौरl राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने ज्ञापन सौंपा केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि अध्यादेश के खिलाफ चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ , इंदौर ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में सरकार से लिखित में समर्थन मूल्य से नीचे माल खरीदी को कानूनन अपराध घोषित करने की मांग की है l

उल्लेखनीय है कि कृषि अध्यादेश के खिलाफ पंजाब , हरियाणा,उ.प्र. , राजस्थान और दिल्ली सहित अन्य राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं , जिसका समर्थन करते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ, इंदौर ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल को सौंपकर केंद्र सरकार से मांग की है कि मंडी के अलावा किसान के माल की खरीदी पर कृषि कानून में लिखित में गारंटी दी जावे कि समर्थन मूल्य से नीचे माल नहीं खरीदा जाएगा , यदि खरीदा जाता है तो उसे कानूनन अपराध घोषित कर संबंधित के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जावे l

इस बारे में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के संभागीय अध्यक्ष श्री जगदीश ठाकुर ने कृषक जगत को बताया कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कर उसके अनुसार किसानों को हर फसल में लागत मूल्य में पचास प्रतिशत मुनाफा जोड़कर दिया जावे l इस लागत मूल्य में बीज से लेकर फसल निकालने तक की उसकी मजदूरी सहित ट्रैक्टर के वार्षिक ब्याज को जोड़कर लागत निकाली जावे l इसी तरह दूध उत्पादक किसानों को दूध का मूल्य 55 रुपए लीटर मिलना चाहिए ,क्योंकि निर्धारित फेट अनुसार दूध नहीं देने पर डेयरी में दूध उत्पादकों की राशि काट दी जाती है l

महत्वपूर्ण खबर : दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताब्दी वर्ष समापन समारोह

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement