नर्मदापुरम : धान उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग की तिथि दो दिन और बढ़ी
09 जनवरी 2026, नर्मदापुरम: नर्मदापुरम : धान उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग की तिथि दो दिन और बढ़ी – शासन द्वारा जारी धान उपार्जन निर्देशों के अनुसार जिले में धान उपार्जन का कार्य सतत रूप से जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि में दो दिवस की वृद्धि की गई है। पूर्व में स्लॉट बुकिंग की अंतिम तिथि 09 जनवरी 2026 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब किसानों को 12 जनवरी 2026 एवं 13 जनवरी 2026 की तिथियों के लिए भी स्लॉट बुकिंग करने का अवसर प्रदान किया गया है।
जिले में कुल 32,388 पंजीकृत किसानों में से अब तक 26,041 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई जा चुकी है। वहीं 19,943 विक्रेता कृषकों द्वारा कुल 2,31,119 मीट्रिक टन धान का विक्रय किया गया है। जिले में धान उपार्जन हेतु कुल 70 उपार्जन केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। धान उपार्जन के अंतर्गत किसानों को कुल ₹547.52 करोड़ की भुगतान योग्य राशि के विरुद्ध अब तक 463 करोड़ रुपए के ई-पेमेंट ऑर्डर (EPO) जारी किए जा चुके हैं। अतः ऐसे समस्त पंजीकृत कृषक, जो धान विक्रय के इच्छुक हैं तथा अभी तक स्लॉट बुकिंग नहीं करा पाए हैं, वे अपनी सुविधा अनुसार 12 जनवरी 2026 एवं 13 जनवरी 2026 के लिए स्लॉट बुकिंग सकते हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


