राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की आज अंतिम तिथि

23 दिसंबर 2024, धार: सोयाबीन विक्रय हेतु स्लॉट बुकिंग की आज अंतिम तिथि – उप संचालक कृषि, धार ने बताया कि भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष (2024-25) में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन विक्रय हेतु जिले  में  कुल 7292  कृषकों  द्वारा पंजीयन करवाया गया। सोयाबीन की खरीदी हेतु जिले में कुल 10 गोदाम स्तरीय खरीदी केंद्र  बनाए गए हैं , जिनमें 25 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक खरीदी का कार्य किया जावेगा।

 उप संचालक कृषि ने  बताया कि शुक्रवार तक कुल 664 पंजीकृत  कृषकों द्वारा स्लॉट बुक करवाया गया है,  जिसमें से मात्र 250 कृषकों  द्वारा 8144  क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया गया है । उपार्जन नीति के अनुसार  कृषकों  द्वारा स्लॉट बुकिंग  उपार्जन के अन्तिम 10  दिनों  को  छोड़कर  किये जाने का प्रावधान है, किन्तु अन्तिम दिवस  में  शासकीय अवकाश होने के कारण  कृषकों  द्वारा 23 दिसम्बर तक स्लॉट बुक करवाये जा सकते हैं  ।

 जिले  में  अब तक शेष पंजीकृत कृषक संख्या 6628  कृषकों  द्वारा स्लॉट बुक  नहीं करवाया गया है, जबकि स्लॉट बुक करने की अन्तिम 23 दिसम्बर  है तथा खरीदी की अन्तिम  31 दिसम्बर है ।अतः जिले के शेष पंजीकृत कृषक  जिन्होंने  आज तक स्लॉट बुक  नहीं  करवाए हैं , उन कृषकों  से अपील है कि वे 23 दिसंबर तक सोयाबीन विक्रय हेतु अपना-अपना स्लॉट बुक आवश्यक रूप से करवा  लेवें , ताकि 31 दिसंबर तक सोयाबीन का विक्रय किया जा सके । 23 दिसम्बर के पश्चात पोर्टल पर स्लॉट बुक  नहीं  होगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements