एम.पी. एग्रो ने पी एम एफ एमई (PMFME) स्कीम पर कार्यशाला आयोजित की
25 फरवरी 2022, भोपाल । एम.पी. एग्रो ने पी एम एफ एमई (PMFME)स्कीम पर कार्यशाला आयोजित की – एम.पी. एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग उन्नयन योजना (पी एम एस एम ई स्कीम) के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया । जिसमें विभिन्न जिलों के डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) ने भाग लिया । कार्यशाला में श्री जे.एन. कंसोटिया अपर मुख्य सचिव पशुपालन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा श्री राजीब जैन प्रबंध संचालक एम.पी. एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन उपस्थित थे ।
श्री कंसोटिया ने कहा कि पी एम एस एम ई स्कीम एक जिला एक उत्पाद पर आधारित है , योजना में मुख्य रूप से जिले के उत्पाद के मूल्य संवर्धन के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाई को प्रोत्साहित करना है । योजना के अंतर्गत अनुदान प्रशिक्षण आदि का भी प्रावधान है। डीआरपी का कार्य योजना से लाभ लेने के लिए हितग्राही को प्रोत्साहित करना और उन्हें सहायता करना है । श्री जैन पी एम एस एम ई स्कीम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने के लिए सभी डीआरपी को बधाई दी और कहा कि किसी भी तरह की समस्या के लिए एम.पी. एग्रो के मुख्यालय में संपर्क करें, उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जायेगा । कार्यशाला में डीआरपी द्वारा बताई गई समस्याओं और सुझावों को श्री आलम खान प्रबंधक स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्देशन में नोट किया गया और शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया । कार्यक्रम का समन्वय एवं आभार श्री आदित्य दुबे द्वारा किया गया ।
महत्वपूर्ण खबर: आई टी एल ने सोलिस यानमार ब्रांड की ट्रैक्टर श्रंखला पेश की