राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के किसानों की समृद्धि के लिए मुरैना मंडी बनेगी अत्याधुनिक

20 अगस्त 2024, मुरैना: मध्यप्रदेश के किसानों की समृद्धि के लिए मुरैना मंडी बनेगी अत्याधुनिक – मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को मुरैना की कृषि उपज मंडी में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन करते हुए कहा कि किसानों के लिए खेती को लाभप्रद बनाने हेतु केंद्र और राज्य सरकारें दृढ़संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना के सहयोग से मुरैना मंडी को अत्याधुनिक बनाने के लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से नए निर्माण किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी।

श्री तोमर ने कहा कि मुरैना जिले की मंडियों को आधुनिक बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत मंडियों में रेस्ट हाउस, शैड, द्वार, और सीसी रोड जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि किसानों को अब बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है और केसीसी के तहत 20 लाख रुपये तक की राशि दी जा रही है। इसके अलावा, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा छोटे और मंझले किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

इस मौके पर कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि मुरैना मंडी को अत्याधुनिक बनाने के लिए 27 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया है, जो अगले 5 सालों में प्रदेश की सभी मंडियों की दशा बदल देंगे। उन्होंने कहा कि मुरैना में आज से धान की खरीदी भी शुरू की जा रही है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

कार्यक्रम के दौरान 38.81 लाख रुपये की लागत से ई-नेम मंडी के लिए मुख्य द्वार, 82.47 लाख रुपये की लागत से आधुनिक कार्यालय भवन, 638.29 लाख रुपये की लागत से कृषक सभागार, 76.24 लाख रुपये की लागत से विश्राम गृह, 475.82 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, 568.10 लाख रुपये की लागत से हाई राईज शेड, और 25.15 लाख रुपये की लागत से ई-ऑक्शन हॉल और ग्रेडिंग लैब के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर और समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता समेत कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement