राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंग खरीदी 7275 रुपए पर की जाएगी : श्री पटेल

15 जून से होगी खरीदी प्रारंभ

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल

Advertisements
Advertisement
Advertisement

14 जून 2021, भोपाल । मूंग खरीदी 7275 रुपए पर की जाएगी : श्री पटेल – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बढ़ोत्तरी की सौगात देने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का मध्यप्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया है कि किसान हितैषी मोदी सरकार ने कैबिनेट की बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की खरीफ फसलों पर 50 से लेकर 85 प्रतिशत तक न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लेकर किसानों को बहुत बड़ी सौगात दी है। श्री पटेल ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूंग का अब 7196 के स्थान पर 7275 रुपए में उपार्जन किया जाएगा।

इसी प्रकार उड़द और तुअर 6000 रुपए के स्थान पर 6300 रुपए में खरीदी जाएगी। मूंगफली तो 5275 रुपए के स्थान पर 5550 रूपए में खरीदी जाएगी। केन्द्रख सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए इस फैसले पर मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश के किसानों को बधाई भी दी है।

श्री पटेल ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद के लिए पंजीयन किया जा रहा है। मूंग का उपार्जन 15 जून से आरंभ कर दिया जाएगा। खरीदी 90 दिन जारी रहेगी।

Advertisement
Advertisement

ये निर्णय किसानों के हित के संरक्षण और कल्याण के उद्देश्य से लिए गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement