राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्य प्रदेश में एमएसपी पर मूंग खरीदी 15 जून से शुरू होगी

मूंग – उड़द खरीद के पंजीयन का शुभारंभ

10 जून 2021, भोपाल । मध्य प्रदेश में  एमएसपी पर  मूंग खरीदी 15 जून से शुरू होगी –

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग
की खरीद के लिए पंजीयन आज 8 जून से आरंभ किया जा रहा है। मूंग का उपार्जन 15
जून से आरंभ कर दिया जाएगा। ग्रीष्म-कालीन मूंग के दामों में आ रही कमी को
देखते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 196 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया
गया है। खरीदी 90 दिन जारी रहेगी। ये निर्णय किसानों के हित के संरक्षण और
कल्याण के उद्देश्य से लिए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान मूंग और उड़द खरीद के
पंजीयन के शुभारंभ अवसर पर किसानों को मंत्रालय से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल भी शामिल थे

Advertisement
Advertisement

अल्पकालिक फसल ऋण की अदायगी 30 जून तक कर सकेंगे किसान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 42 लाख हेक्टेयर
क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध है, इसे 65 लाख हेक्टेयर तक ले जाना है। कम
ब्याज पर ऋण की व्यवस्था के साथ  लघु और छोटे किसानों की सुविधा को देखते हुए
सहकारी समितियों द्वारा वितरित अल्पकालिक फसल ऋणों की अदायगी की तिथि को बढ़ाकर
30 जून किया गया है।

मूंग खरीदी 90 दिन तक जारी रहेगी :
कोरोना से बचाव की सावधानियों का पालन जरूरी


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना के कठिन काल में भी राज्य सरकार
द्वारा चना, मूसर और सरसों की खरीदी 15 मार्च से आरंभ करने का निर्णय लिया गया
था । इससे किसानों को अच्छे भाव मिले। अब मूंग की फसल बरसात में खरीदनी होगी,
इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। उन्हीं केन्द्रों पर खरीदी होगी जहाँ
मूंग को सुरक्षित रखने की व्यवस्था हो। प्रदेश में पर्याप्त स्थानों पर खरीदी
केन्द्र खोले जाएँगे। खरीदी की प्रक्रिया 90 दिन तक जारी रहेगी। कोरोना संक्रमण
को देखते हुए यह आवश्यक है कि उपार्जन केन्द्रों में अधिक भीड़ न हो, मास्क
लगाये जायें और परस्पर दूरी बनाए रखी जाए।

Advertisement8
Advertisement
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की किसानों से चर्चा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाँच जिलों के कृषकों से बातचीत भी की। होशंगाबाद के
श्री राम भरोसे ने कहा कि 60 दिन में पकने वाली मूंग की फसल से पर्याप्त राशि
प्राप्त होगी। हरदा के श्री ललित पटेल ने ग्रीष्म-कालीन मूंग के लिए नहर का
पानी छोड़ने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान का धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान
ने चर्चा में कहा कि क्राप पैटर्न बदलने के लिए आवश्यक प्रयासों के संबंध में
भी विचार किया जाएगा। सीहोर के श्री सुनील पवार, नरसिंहपुर के श्री मनीष और
खातेगाँव देवास के श्री नर्मदा प्रसाद से भी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बातचीत
की।

Advertisement8
Advertisement
किसान-कल्याण मंत्री श्री पटेल ने माना आभार

कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने जानकारी दी कि प्रदेश के 25 जिलों में 4 लाख 77
हजार हेक्टेयर में ग्रीष्म-कालीन मूंग होती है। इस वर्ष 6 लाख 56 हजार मीट्रिक
टन मूंग उत्पादन संभावित है। श्री पटेल ने मूंग का समर्थन मूल्य निर्धारित करने
के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार माना। कार्यक्रम में कृषि उत्पादन
आयुक्त श्री के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी और अन्य अधिकारी
उपस्थित थे। ।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement