राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम वर्षा संभावित

13 अप्रैल 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में मध्यम वर्षा संभावित – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के इंदौर , ग्वालियर, रीवा , शहडोल संभागों के जिलों में  कहीं  -कहीं ,उज्जैन , जबलपुर सागर  संभागों  के जिलों में कुछ स्थानों पर , नर्मदापुरम संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और भोपाल संभाग के जिलों में सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। शेष सभी संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। मौसम केंद्र के अनुसार वर्तमान में  पश्चिमी विक्षोभ और तीन चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय होने से राज्य में वर्षा और ओलावृष्टि हो रही है। पिछले 24  घंटों में राज्य में हुई वर्षा के मुख्य आंकड़े इस प्रकार हैं –

पूर्वी मध्य प्रदेश- केसली (सागर)  25.1 ,सौसर ( छिंदवाड़ा ) 22.0 ,बिछुआ 20.6 ,कुसमी (सीधी )15.0 ,पांढुर्णा 14.2 , छिंदवाड़ा 12.4 ,रायपुरा ( पन्ना ) 11.2 ,परासिया (छिंदवाड़ा )11.2 ,चौरी (छिंदवाड़ा ) 10.4 , हटा ( दमोह ) 10.2  ,चाँद ( छिंदवाड़ा ) 8.8 , देवरी ( सागर ) 8.5 ,दमोह एडब्ल्यूएस 8.0 ,राहतगढ़ ( सागर ) 8.0 ,बालाघाट-एडब्ल्यूएस 7.2 , जुन्नारदेव ( छिंदवाड़ा ) 6.8, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा ) 6.4 और अमरपाटन ( सतना ) 5.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।

पश्चिमी मध्यप्रदेश – नसरुल्लागंज ( सीहोर )56.0 ,जावर (सीहोर ) 43.1 ,इछावर (सीहोर )39.0 ,लटेरी ( विदिशा )34.0 ,आष्टा ( सीहोर ) एडब्ल्यूएस 34.0 ,बैरसिया( भोपाल )  26.4 ,रायसेन-एडब्ल्यूएस 24.2 ,देवास-एडब्ल्यूएस 24.0 ,टोंकखुर्द ( देवास )21.0 ,कुंभराज ( गुना ) 20.0 ,सुल्तानपुर ( रायसेन )18.4 ,रेहटी ( सीहोर )18.4 ,डोलरिया ( नर्मदापुरम )18.4 ,बाबई (नर्मदापुरम ) 17.0 ,भैंसदेही ( बैतूल )16.4 , सोनकच्छ ( देवास ) 16.0 ,नर्मदापुरम 15.6 ,सिरोंज ( विदिशा )15.0 ,चाचरिया पाटी ( बड़वानी ) 15.0 ,खरगोन- एडब्ल्यूएस 14.2 , पठारी ( विदिशा ) 14.0 ,राघोगढ़( गुना )  14.0 ,सीतामऊ ( मंदसौर )13.6 ,पचमढ़ी ( नर्मदापुरम )13.2 ,बुधनी ( सीहोर )13.0  ,सांवेर ( इंदौर )13.0 ,इटारसी ( नर्मदापुरम )12.8 ,मुंगावली ( अशोकनगर )12.0 ,शमशाबाद ( विदिशा )12.0 ,सिवनी मालवा ( नर्मदापुरम )11.0 ,विदिशा 10.0 ,सोहागपुर ( नर्मदापुरम ) 10.0 ,अमला ( बैतूल )10.0 ,नेपानगर ( बुरहानपुर ) 9.8 ,श्यामपुर ( सीहोर ) 9.0 ,नटेरन  (विदिशा ) 9.0 ,पिपरिया ( नर्मदापुरम ) 8.1 ,उज्‍जैन-एडब्ल्यूएस 8.0 ,कन्नौद ( देवास ) 8.0 ,बैरागढ़ ( भोपाल ) हवाई अड्डा 7.5 ,भोपाल अरेरा हिल्स 7.4 ,कुरवाई ( विदिशा )7.4 ,निवाली ( बड़वानी )  7.2 ,रतलाम-एडब्ल्यूएस 7.2 ,नवीबाग एईटी  ( भोपाल )6.3 ,चिचोली  (बैतूल ) 6.1 अशोकनगर-एडब्ल्यूएस 6.0 ,सैलाना ( रतलाम ) 6.0 ,बैतूल 5.2 ,खंडवा 5.0 ,पानसेमल  ( बड़वानी ) 5.0  और उदयनगर ( देवास ) में 5.0  मिमी  वर्षा दर्ज़ की गई।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र के अनुसार शहडोल संभाग के जिलों के अलावा भोपाल, सीहोर, राजगढ़ , हरदा, खंडवा , उज्जैन देवास, शाजापुर , आगर मालवा , मंदसौर, नीमच , रीवा , मऊगंज ,सतना , डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला , बालाघाट ,छतरपुर , टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं -कहीं हल्की वर्षा के साथ झोंकेदार हवाएं (30 -40  किमी / घंटा की रफ़्तार से )चलने का अनुमान है। जबकि विदिशा , रायसेन ,सीहोर ,बैतूल , गुना, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुरकलां, नरसिंहपुर, छिंदवाद, सिवनी , पन्ना दमोह , सागर और पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर ओला  वृष्टि ,वज्रपात , झंझावात , झोंकेदार  हवाओं के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements
Advertisement
Advertisement