13 नवंबर का मॉडल रेट 4130 रु – किसानों का विश्वास बढ़ा
13 नवंबर 2025, इंदौर: 13 नवंबर का मॉडल रेट 4130 रु – किसानों का विश्वास बढ़ा – इस वर्ष सोयाबीन फसल के लिए जब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में भावांतर योजना की घोषणा की गई थी, तब किसानों के सामने इस योजना के प्रति उत्साह कम और असमंजस ज़्यादा था। लेकिन जब से भावांतर योजना के मॉडल रेट आने लगे हैं , तब से किसानों में अनिश्चितता और अविश्वास के माहौल में कमी आने लगी है। 7 नवंबर से जारी मॉडल रेट में निरंतर वृद्धि होने से किसानों को सोयाबीन फसल का उचित मूल्य मिलना सुनिश्चित होने से उन्होंने राहत की सांस ली है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में गत 24 अक्टूबर से भावांतर योजना लागू की गई थी। जिसमें मॉडल रेट के आधार पर सोयाबीन की खरीदी की घोषणा की गई थी। जिसमें मॉडल रेट और खरीदी भाव के बीच के अंतर की राशि किसानों को भावांतर के रूप में उनके खाते में जमा की जाएगी। गत 7 नवंबर को पहला मॉडल रेट 4020 रु का खुला था। उसके बाद से मॉडल भाव में एक दिन को छोड़कर हर दिन वृद्धि हो रही है। 8 नवंबर को 4033 , 9 और 10 नवंबर को 4036, 11 नवंबर को 4056 , 12 नवंबर को 4077 रु का मॉडल रेट घोषित हुआ था , जबकि आज 13 नवंबर को 4130 रु का घोषित हुआ है , जो कल से 53 रु अधिक है। मॉडल रेट में वृद्धि से किसानों का इस योजना के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


