राज्य कृषि समाचार (State News)

देवास में ‘पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ स्टाइल’ कार्यक्रम आयोजित

31 मई 2023, देवास: देवास में ‘पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ स्टाइल’ कार्यक्रम आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र, देवास में गत रविवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 101वीं मन की बात कार्यक्रम के साथ ही पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ स्टाइल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 35 कृषक एवं महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी।

केन्द्र की प्रसार वैज्ञानिक श्रीमती नीरजा पटेल ने किसानों को प्राकृतिक खेती के तहत बीजामृत,जीवामृत, डिकम्पोजर, केंचुआ खाद, विभिन्न प्रकार के जैविक खाद एवं जैविक दवाइयों का उपयोग कर अपनी खेती में प्राकृतिक तरीके से तत्वों का उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कैसे प्राप्त कर सकते हैं , कि जानकारी देते हुए बताया कि प्राकृतिक तरीके से खेती करने पर उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ लागत में कमी आयेगी।केन्द्र की वैज्ञानिक श्रीमती अंकिता पाण्डेय ने किसानों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा देशी नस्ल के पेड़-पौधे लगाकर प्रकृति सुधार कार्यक्रम में अपना योगदान प्रदान करने और अंडर वाटर प्लांट लगाकर मिट्टी के कटाव एवं पानी के बहाव को रोक कर हमारे खेतों में नमी को बनाए रखने का प्रयास करें। आपने कहा कि सतत खेती व्यवस्थापन पर जोर देना बहुत जरूरी है , ताकि संरक्षण खेती तकनीकों एवं फसल विवधिकरण जैसी सतत खेती तकनीकों को अपनाकर मिट्टी का प्रदूषण कम किया जा सके। इससे मिट्टी के स्वास्थ्य सुधार में तो मदद मिलती ही है, साथ ही संश्लेषित उर्वरक और कीटनाशकों की आवश्यकता को भी कम किया जा सकता है। यह तकनीक लंबी अवधि में मिट्टी की उत्पादकता को बढ़ाने और संपूर्ण पर्यावर्णीय स्थायित्व में योगदान प्रदान करती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements