राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

18 नवम्बर 2022, बुरहानपुर: बुरहानपुर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न – कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर की 26वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति बैठक का गुरुवार को आयोजन किया गया। बैठक में कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने, किसानों की आय दोगुनी करने, नवीनतम तकनीकियों से खेती करने, उपज में वृद्धि, जिले में कृषि क्षेत्र विकास की संभावनाएं तलाशने, कृषि विविधीकरण बढ़ाने के लिये तथा किसानों को नवीन तकनीक से अवगत कराने इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

डॉ संदीप कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख केवीके बुरहानपुर द्वारा छः माह की खरीफ अप्रैल 2022 से सितम्बर 2022 तक का प्रगति प्रतिवेदन एवं रबी अक्टूबर, 2022 से मार्च, 2023 की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रस्तुतिकरण के उपरांत सदस्यों द्वारा सुझाव प्रस्तुत किये गये। जिसमें जिले मंे नई तकनीकियों का समावेश, किसानों के प्रक्षेत्र पर करें, जिससे कि किसानो की आय में वृद्धि हो। खेती के साथ-साथ पशुपालन को ओर अधिक बढावा दिया जाये, किसानों को मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन एवं मोटे अनाज के बारे में प्रशिक्षण दिया जाये। ज्वार की खेती ,प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने एवं प्रमाणित बीज की उपलब्धता, खाद प्रसंस्करण प्रशिक्षण ,मशरूम की खेती पर प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन, हरी खाद फसल को बढ़ावा देने संबंधी सुझाव प्रस्तुत हुए।

इस अवसर पर अध्यक्ष लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर सोशल नेशनल मिशन श्री हमीद काजी, निदेशक कृषि तकनीकी अनुसंधान अनुप्रयोग संस्थान, जबलपुर डॉ एस. आर. के सिंह, डीन कृषि महाविद्यालय खण्डवा डॉ आर.आई सिसोदिया, कार्यक्रम अधिकारी आकाशवाणी खण्डवा श्री राजेश, उप संचालक कृषि श्री मनोहर सिंह देवके ,उप संचालक उद्यानिकी श्री आर.एन.एस. तोमर, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान श्री गोपाल, कृषक श्री सुभाष दामु पाटिल, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण, संबंधित विभागाध्यक्ष एवं सदस्यगण उपस्थित थे ।

महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (16 नवम्बर 2022 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements