राज्य कृषि समाचार (State News)

बिहार के किसानों के लिए बजट में कई तोहफे, खुश हो गए अन्नदाता

04 मार्च 2025, भोपाल: बिहार के किसानों के लिए बजट में कई तोहफे, खुश हो गए अन्नदाता – बीते दिन बिहार की सरकार ने अपना बजट पेश करते हुए किसानों के लिए कई घोषणाएं की है। इसके बाद अन्नदाता भी खुश हो गए है। सरकार ने कहा है कि वह किसानों के साथ है और किसानों को चिंता करने की बात नहीं है। बता दें कि 

बिहार सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना बजट पेश कर दिया है। बिहार सरकार की तरफ से यह बजट वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया। इस बार बिहार राज्य का बजट आकार 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ रुपये का हो गया है, जो पिछले वर्ष के बजट आकार से 38 हजार 169 करोड़ रुपये अधिक है। राज्य सरकार इस वर्ष सबसे अधिक खर्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के निर्माण, ग्रामीण विकास के साथ ही कृषि पर करेगी।

बजट में किसानों के लिए क्या खास है 

बिहार में चतुर्थ कृषि रोड-मैप के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि के विकास हेतु बिहार मिलेट मिशन का गठन तथा आम, मशरूम, टमाटर, आलू, प्याज आदि के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किया जाएगा। राज्य के सभी 38 जिलों में जलवायु-अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत 190 गाँव को जलवायु अनुकूल मॉडल कृषि गाँव के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अलावा राज्य में पोषक अनाजों पर अनुसंधान एवं प्रसार के लिए टनकुप्पा, गया में तथा बिदुपुर, वैशाली में “पान के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना की जाएगी। पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा (डोर स्टेप पशु चिकित्सा सेवा) सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी 534 प्रखंडों हेतु एक-एक “मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई” की व्यवस्था की गई है। “समग्र गव्य विकास योजना” के तहत राज्य के सभी वर्गों के किसानों/ बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए स्वरोजगार के सृजन एवं आय में वृद्धि के लिए उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशी/ बाछी-हिफर की डेयरी इकाई स्थापित किए जाएंगे। बिहार का दूध “सुधा” के विपणन केन्द्रों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। कांफेड द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों में बिक्री केंद्रों की स्थापना की जाएगी। “मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना” के तहत अनुदान आधारित 35,000 निजी नलकूपों की स्थापना की जा रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements