राज्य कृषि समाचार (State News)

उर्वरक वितरण व्यवस्था प्राथमिकता से करें – श्रीमती पटले

20 अगस्त 2025, नरसिंहपुर: उर्वरक वितरण व्यवस्था प्राथमिकता से करें – श्रीमती पटले – जिला कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने भ्रमण पर सहकारी समितियों में उर्वरक उपलब्धता का जायजा लिया। इस दौरान बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिंहपुर का निरीक्षण किया यहां खाद वितरण की समीक्षा कर वितरण व्यवस्था को प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्रीमती शीतला ने निरीक्षण के दौरान यूरिया की उपलब्धता, वितरण आदि की जानकारी ली। सहकारी समितियों में आने पर किसानों को कोई परेशानी ना हो इसका प्रबंध करने समिति बिल्डिंग की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव करने की बात कही। कलेक्टर को अवगत कराया कि समिति में 650 बोरी एनएफएल कम्पनी का यूरिया प्राप्त हुआ था। इसमें से 18 अगस्त तक 74 कृषक सदस्यों को 609 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में 41 बोरी यूरिया एवं 464 बोरी डीएपी का स्टॉक पाया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements