State News (राज्य कृषि समाचार)

कपास फसल को शक्तिशाली बनाए महावीरा ज़िरोन

Share

13 जून 2023, इंदौर: कपास फसल को शक्तिशाली बनाए महावीरा ज़िरोन – देश की प्रसिद्ध कम्पनी आर.एम.फॉस्फेट्स प्रा.लि. महावीरा ज़िरोन खाद एक ऐसा उत्पाद है , जो सभी फसलों में लाभदायक है। इसमें मौजूद पांच तत्व फॉस्फोरस ,बोरोन ,ज़िंक, सल्फर और कैल्शियम कपास के पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं। इससे फसल स्वस्थ रहती है और बेहतर उत्पादन मिलता है।

कम्पनी के महाप्रबंधक श्री प्रमोद गुप्ता ने कपास फसल में महावीरा ज़िरोन की विशेषताएं बताते हुए कहा कि यह कपास फसल में चमक तो लाता ही है , साथ ही पौधों में रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।  इससे पौधे स्वस्थ रहकर शक्तिशाली बन जाते हैं। महावीरा ज़िरोन में मौज़ूद कैल्शियम मिट्टी की संरचना में सुधार करता है। जबकि फॉस्फोरस कपास में जड़ निर्माण में मदद करता है, वहीं बोरोन से फ़ॉलोन की संख्या में वृद्धि होती है और फसल में चमक बढ़ जाती है।  जबकि ज़िंक पत्तियों को पीला पड़ने से बचाता है। सल्फर पौधों को रोगों से लड़ने में सहायता करता है। यह पांचों तत्व कपास फसल के लिए बेहद गुणकारी है।  

उर्वरक की मात्रा –  श्री गुप्ता ने बताया कि कपास फसल में पोषक तत्व प्रबंधन के तहत बुवाई के समय 200 किलो महावीरा ज़िरोन, 26 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश ,25 किलो यूरिया, 4 किलो सिमट्रॉन और 25 किलो  मैग्नेशियम सल्फेट की मात्रा /एकड़ डालना चाहिए। फिर फसल के 25 -30  दिन बाद 45 किलो यूरिया डालें। फसल के 40 -50 दिन बाद फिर 45 किलो यूरिया ,4 किलो सिमट्रॉन , एमिट्रॉन एल 500 मिली /लीटर तथा बोरोन 250 ग्राम /एकड़ डालें।

इसके अलावा जल घुलनशील उर्वरक 4 -5  ग्राम /लीटर पानी में 20 -25 दिन की अवधि में 19 :19 :19 ,45 -50 दिन की अवधि में 12 :61 :00  का तथा 50 -55  दिन की अवधि में  सीएन +बी+00 :52 :34 का तथा 80 -85 दिन की अवधि में 13 :00 :45 और 00 :00 :50 का एक छिड़काव अवश्य करना चाहिए।  इसके फसल में चमत्कारिक परिणाम मिलते हैं और उत्पादन ज़्यादा होता है।  

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements