राज्य कृषि समाचार (State News)

हर फसल में अच्छे परिणाम देने वाला महावीरा ज़िरोन

25 जून 2023, इंदौर: हर फसल में अच्छे परिणाम देने वाला महावीरा ज़िरोन – देश की प्रमुख उर्वरक कम्पनी आर.एम.फॉस्फेट्स का महावीरा ज़िरोन खाद किसानों द्वारा बहुत पसंद किया जाकर इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पांच पोषक तत्वों की मौजूदगी से सभी प्रकार की फसलें न केवल स्वस्थ रहती हैं, बल्कि गुणवत्तायुक्त बेहतर उत्पादन भी देती है। इस बारे में ग्राम कलमा तहसील टोंकखुर्द जिला देवास के किसान श्री अनिल राजपूत ने अपना अनुभव साझा किया।

श्री राजपूत ने बताया कि गत वर्ष पहली बार खरीफ में सोयाबीन फसल में महावीरा ज़िरोन खाद का प्रयोग किया था, जिससे फसल स्वस्थ रही। पौधों की ऊंचाई बढ़ी और फलियां भी खूब लगी। फलियां वजनदार होने से उत्पादन भी अच्छा मिला। महावीरा ज़िरोन के अच्छे नतीजे देखकर रबी में गेहूं फसल में भी इसका इस्तेमाल किया। जिससे गेहूं की फसल भी अच्छी रही और उत्पादन भी बढ़िया मिला। अब इस साल खरीफ में करीब 80 बीघा में सोयाबीन फसल में भी इसका इस्तेमाल करूँगा । महावीरा ज़िरोन खाद हर फसल में अच्छे परिणाम देता है। किसानों से अपील है कि एक बार महावीरा ज़िरोन खाद का इस्तेमाल करके देखें। इसके चमत्कारिक नतीज़े देखने को मिलेंगे। संपर्क नंबर -7974161363 |

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement