महाकुंभ 2025: प्रयागराज में भगदड़ से मध्यप्रदेश की महिला की मौत, परिवार को दो लाख की सहायता
30 जनवरी 2025, भोपाल: महाकुंभ 2025: प्रयागराज में भगदड़ से मध्यप्रदेश की महिला की मौत, परिवार को दो लाख की सहायता – प्रयागराज महाकुंभ 2025 में संगम तट पर हुई भगदड़ के दौरान मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया और मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के ग्राम सुनवाहा, थाना बक्सवाहा निवासी श्रीमती हुकुमबाई लोधी अपने परिजनों और ग्रामवासियों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंची थीं। बुधवार तड़के करीब 1:30 से 2 बजे के बीच संगम रामघाट पर भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। इस दौरान गिरने और दबने से उनकी मौत हो गई।
परिवार को आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतका के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसके अलावा, जिला प्रशासन छतरपुर ने अंतिम संस्कार के लिए 5,000 रुपये और राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 20,000 रुपये की मदद देने की घोषणा की है।
प्रशासन का समन्वय और हेल्पलाइन नंबर
मृतका के पार्थिव शरीर को उत्तर प्रदेश प्रशासन के सहयोग से उनके गृह ग्राम भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की और हादसे में प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल स्थित वल्लभ भवन सिचुएशन रूम में हेल्पलाइन नंबर 0755-2708055 और 0755-2708059 चालू किए हैं, जहां जरूरतमंद किसी भी समय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर चुनौतियां बढ़ रही हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: