राज्य कृषि समाचार (State News)

सिंगरौली में मध्यप्रदेश की दूसरी बड़ी प्रसंस्करण इकाई का हुआ लोकार्पण

10 अक्टूबर 2024, सिंगरौली: सिंगरौली में मध्यप्रदेश की दूसरी बड़ी प्रसंस्करण इकाई का हुआ लोकार्पण – कोदो, कुटकी और सांवा  को बढ़ावा देने सिंगदेव महिला किसान   उत्पादक प्रोड्यूसर कम्पनी लि की प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण ग्राम जरहा में  श्री शिवराज सिंह चौहान , केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से  किया गया।  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह थी। अध्यक्षता  देवसर के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम ने की। इस मौके पर सिंगरौली  विधायक श्री रामनिवास शाह, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश  सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

राज्य मंत्री श्रीमती सिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार श्री अन्न मोटे  अनाजों  का उत्पादन  बढ़ाने  के लिए कृत संकल्पित है। इसके लिए सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है। पहले यह अनाज जन जाति बाहुल्य जिले में मोटे अनाज परम्परागत रूप से उत्पादित होते रहे, किंतु आज इस अनाज के लिए  बड़े  शहरों, बाज़ारों में मांग की जा रही है। इस प्लांट का शुभारंभ होने से रोजगार के अवसर  मिलेंगे । आपने महिला स्व सहायता समूह की  बहनों से बच्चियों को आगे  बढ़ने  के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Advertisement
Advertisement

 देवसर के  विधायक श्री मेश्राम ने  कहा  कि कोदो -कुटकी एक जिला एक उत्पाद के तहत सिंगरौली जिले में चिन्हित है । मैंने ही  सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा में प्लांट स्थापित करने की मांग की थी। जो आज मूर्तरूप ले  रही है। प्रदेश के दूसरे बड़े  प्रसंस्करण  प्लांट के खुलने पर खुशी  होकर उन्होंने  देवसर विधानसभा के सभी समूह  की  बहनों  को दीपावली त्योहार के  लिए  दो दो हजार रूपये देने की घोषणा की। सिंगरौली के विधायक श्री शाह ने कहा कि गेहूं -चावल या दूसरे अनाज जो उत्पादित हो रहे हैं वे खाद डालने से इनके रासायनिक तत्वों  के कारण बीमारियां होने की संभावना रहती है । इनसे बचने के लिए मोटे अनाज कोदो कुटकी की  बड़ी  मांग है। इस प्लांट के माध्यम से प्रदेश स्तर तक एक अच्छी मार्केटिंग होगी। सभी बहनों को अच्छे रोजगार के साथ -साथ  फायदे होंगे।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि  सिंगरौली जिले में महिला स्व सहायता समूह का एक अच्छा गठन हुआ है।  समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्म निर्भर हो रही है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित इस प्लांट का उद्देश्य  मोटे अनाजों को  बढ़ावा  देकर   किसानों की आय को बढ़ाना है और  जिले में रोजगार उपलब्ध कराना है । कोदो कुटकी  एवं सांवा की खरीदी करना है। कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान  किए गए ।

Advertisement8
Advertisement

इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग मोदी, सीईओ जनपद बैढ़न श्री अनिल तिवारी, लेखा अधिकारी रक्षा सिंह, डीपीएम  मंगलेश्वर  सिंह, सरपंच श्री रामकरण  वर्मा , पूर्व सरपंच श्री रामकृपाल शाह,  प्रोड्यूसर कम्पनी के  श्री राज कुमार, श्री सौरभ, श्री सर्वेश, श्री अमित कुमार, आजीविका मिशन की दीदी सुषमा  जायसवाल, सत्यवती ,सुमित्रा  सहित  बड़ी संख्या में बहनें उपस्थित थीं।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement