राज्य कृषि समाचार (State News)

झाबुआ- कलेक्टर ने टमाटर प्रसंस्करण इकाई और डीहाइड्रेटर इकाई का किया अवलोकन

08 फ़रवरी 2025, भोपाल: झाबुआ- कलेक्टर ने टमाटर प्रसंस्करण इकाई और डीहाइड्रेटर इकाई का किया अवलोकन – कलेक्टर नेहा मीना ने पेटलावद प्रवास के दौरान सारंगी, बरवेट और रायपुरिया के किसानों से चर्चा कर, विभिन्न शेडनेट हाउस, टमाटर प्रसंस्करण इकाई और डी हाइड्रेटर और ऑटोमैटिक सीड सोइंग मशीन का अवलोकन किया। कलेक्टर ने सारंगी में पीएमएफएमई योजनांतर्गत टमाटर प्रसंस्करण इकाई का अवलोकन किया।                 

कलेक्टर को टमाटर से कैचअप बनाने की विधि विस्तार से बतायी गयी। कलेक्टर ने क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होने पर प्रस्ताव बनाये जाने हेतु निर्देशित किया, साथ ही कैचअप के स्थानीय मार्केट की उपलब्धता सुनिश्चित की जाने और गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।                 

कलेक्टर ने बरवेट में जिले में पहली बार टमाटर के लिए स्थापित डीहाइड्रेटर यूनिट एवं विभिन्न प्रगतिशील किसानों के शेडनेट हाऊस का अवलोकन किया। कलेक्टर ने रायपुरिया क्षेत्र में कृषक द्वारा सीडलिंग बनाये जाने हेतु आटोमैटिक सीड सोइंग मशीन का अवलोकन किया। वहां कृषक ने बताया कि दो एकड़ क्षेत्र में सीडलिंग डेवलप करके लगभग 24 -25 लाख की कमायी की जा रहा ही इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने सोयाबीन से सोया मिल्क बनाये जाने वाले प्लांट का भी अवलोकन किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements