राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर, फरवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

14 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: प्रमुख औद्योगिक केंद्र बनने की ओर, फरवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश तेजी से देश के प्रमुख औद्योगिक और निवेश स्थलों में से एक बनता जा रहा है। राज्य सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और मजबूत औद्योगिक ढांचे ने देश-विदेश के निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सिंगल-विंडो सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश में रोड-शो और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जैसे आयोजनों के जरिए निवेश का माहौल तैयार हो चुका है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घोषणा की कि वर्ष 2025 को ‘उद्योग वर्ष’ के रूप में मनाया जाएगा, और फरवरी 2025 में भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होगा। यह समिट राज्य में निवेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मंच बनेगा।

औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल

मध्यप्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए जरूरी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। राज्य में 1.25 लाख एकड़ से अधिक का लैंड बैंक, 112 विकसित औद्योगिक क्षेत्र और 14 नए ग्रीनफील्ड औद्योगिक क्षेत्रों के प्रस्ताव ने निवेशकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टेक्सटाइल, फार्मा, ऑटोमोबाइल, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई क्षेत्रों में औद्योगिक क्लस्टर स्थापित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिला उद्यमियों के लिए भी विशेष औद्योगिक पार्क बनाए गए हैं। इसके साथ ही, राज्य में कई प्रतिष्ठित संस्थानों और कॉलेजों के माध्यम से उद्योगों के लिए कुशल श्रमिकों की आपूर्ति हो रही है। पिछले दो दशकों में, राज्य में 41 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं, और राज्य का बेरोजगारी दर भी बेहद कम है।

निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास

डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र, सड़क, जल आपूर्ति, सिंचाई और 24×7 बिजली आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया है। पिछले दशक में 1.10 लाख करोड़ रुपये खर्च कर मध्यप्रदेश के बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाया गया है, जिससे राज्य में सकारात्मक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन देखा गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में अटल प्रगति पथ और नर्मदा एक्सप्रेस-वे जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है, जो औद्योगिक विकास को और तेज करेंगे। राज्य में 314 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं, जिनमें 10 फूड पार्क, 5 आईटी स्पेशल इकोनॉमिक जोन, और 2 प्लास्टिक पार्क शामिल हैं।

रोड शो और कॉन्क्लेव से मिले बड़े निवेश प्रस्ताव

राज्य सरकार द्वारा देश के महानगरों में आयोजित रोड-शो और रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से महत्वपूर्ण निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर और सागर जैसे शहरों में आयोजित कॉन्क्लेव में कुल 2,45,256 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके अलावा, मुंबई, कोयंबटूर, बैंगलोर और कोलकाता जैसे शहरों में आयोजित रोड-शो से भी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है।

क्र.कार्यक्रमस्थाननिवेश प्रस्ताव एवं रोजगार
निवेश प्रस्ताव (करोड़ में)रोजगार अवसर
1.रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवउज्जैन1,00,0001,00,000
2.रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवजबलपुर13,37513,400
3.रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवग्वालियर8,00035,000
4.रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेवसागर23,18127,375
5.रोड-शो एवं निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव-सत्रमुंबई75,0001,00,000
6.रोड-शो एवं निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव-सत्रकोयंबटूर3,2558,900
7.रोड-शो एवं निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव-सत्रबैंगलुरु3,1756,900
8.रोड-शो एवं निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव-सत्रकोलकाता19,2709,450
कुल 2,45,2563,01,025

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025

मध्यप्रदेश में 7-8 फरवरी 2025 को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जाएगा, जो राज्य के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस समिट में नए निवेश प्रस्तावों और औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार के साथ रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस समिट के माध्यम से राज्य की औद्योगिक तस्वीर बदल जाएगी और यह देश के शीर्ष औद्योगिक राज्यों में अपनी जगह बनाएगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements