मध्यप्रदेश: MSP पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से होगा शुरू
30 अगस्त 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश: MSP पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से होगा शुरू – राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार, 2025-26 के खरीफ विपणन वर्ष में धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। जिला उपार्जन समिति ने किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द पंजीयन प्रक्रिया पूरी करें ताकि वे समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय कर सकें।
नि:शुल्क पंजीयन की सुविधा
किसान पंजीयन के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है। किसान ग्राम पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर बिना किसी शुल्क के पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा, किसान एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र और निजी साइबर कैफे में भी पंजीयन करवा सकते हैं, लेकिन इन स्थानों पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा।
बैंक खाता से आधार लिंक कराना अनिवार्य
पंजीयन के लिए किसानों को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते से लिंक कराना अनिवार्य है। यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उनके बैंक खाते में आधार और मोबाइल नंबर जुड़ा हो, ताकि उपज के विक्रय का भुगतान आसानी से किया जा सके और किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
जिले के सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समितियों या सहकारी विपणन संस्थाओं में बने पंजीयन केन्द्रों में ही किया जाएगा। इसके लिए इन किसानों को 30 अगस्त 2025 तक भूमि का अनुबंध निर्धारित प्रारूप में पूरा करना होगा। इस अनुबंध को पूरा करने के बाद ही वे पंजीयन करवा सकेंगे, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
पंजीयन सत्यापन प्रक्रिया
राजस्व विभाग द्वारा किसान पंजीयन का सत्यापन 18 सितम्बर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। यह सत्यापन प्रक्रिया किसानों को पंजीयन के दौरान दी गई जानकारी की सटीकता की जांच करने के लिए की जाती है।
पिछले साल की तरह इस साल भी 57 पंजीयन केन्द्र बनाए गए हैं। जिला उपार्जन समिति के स्तर पर इन केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। इन केंद्रों के माध्यम से किसान अपना पंजीयन करवा सकेंगे और समर्थन मूल्य पर अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा का विक्रय करने से पहले अपना पंजीयन जल्द से जल्द पूरा कर लें। इसके अलावा, सिकमी, बटाईदार और वन पट्टाधारी किसान 30 अगस्त तक अपना भूमि अनुबंध तय करके पंजीयन प्रक्रिया को सुगम बनाएं। इससे वे किसी भी तरह की परेशानी से बच सकेंगे और समर्थन मूल्य का लाभ उठा सकेंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: