मध्यप्रदेश: ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक गौशाला और बायो-गैस प्लांट का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की नई पहल की
03 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक गौशाला और बायो-गैस प्लांट का उद्घाटन, प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान की नई पहल की – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर ग्वालियर में देश की पहली अत्याधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला के साथ निर्मित कम्प्रेस्ड बायो-गैस संयंत्र का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस समारोह में मध्यप्रदेश को स्वच्छता और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी तोहफा मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण नई दिल्ली से वर्चुअली किया।
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय समापन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता मिशन को जन-आंदोलन का रूप मिला है, और अब इसे प्रदेश के हर कोने तक पहुँचाना हमारा संकल्प है।
ग्वालियर की आधुनिक गौशाला और बायो-गैस संयंत्र
ग्वालियर में बनी यह आधुनिक गौशाला अपने आप में खास है। इसमें 100 टन क्षमता वाला कम्प्रेस्ड बायो-गैस प्लांट स्थापित किया गया है, जो गोबर और अन्य जैविक कचरे से ऊर्जा का उत्पादन करेगा। मुख्यमंत्री यादव ने इस पहल को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम बताया। इस संयंत्र से न केवल ऊर्जा की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा।
समारोह में स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी किया गया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करना है। मुख्यमंत्री यादव ने उज्जैन में स्वच्छता कार्य में योगदान देने वाले 2,115 सफाई मित्रों को 63.45 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सिंगल क्लिक से हस्तांतरित की।
मुख्यमंत्री ने भोपाल नगर निगम के 125 नए डोर-टू-डोर सीएनजी वाहनों, हुक लोडर, श्रेडर मशीन और लिटर पिकिंग मशीन का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इन नए उपकरणों से शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल में नगर निगम के दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के प्रमाण पत्र भी सौंपे।
भोपाल के मार्गों पर स्थापित होंगे ऐतिहासिक द्वार
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य के इतिहास से जुड़ी महान विभूतियों के नाम पर भोपाल के प्रमुख मार्गों पर द्वार स्थापित किए जाएंगे। इनमें भगवान राम, राजा भोज, राजा विक्रमादित्य और सम्राट अशोक जैसे महापुरुषों के नाम पर द्वारों का नामकरण किया जाएगा। इसके अलावा, भोपाल नगर निगम द्वारा विकसित किए जा रहे “नमो-उपवन” के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।
स्वच्छता कर्मियों का सम्मान और सहयोग
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता कर्मियों की मेहनत और समर्पण को सराहते हुए कहा कि वे समाज को स्वस्थ और स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों का कार्य चुनौतीपूर्ण है और उन्हें सम्मान देना हमारा दायित्व है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के तहत राज्य सरकार सफाई कर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
अमृत योजना और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित प्रदर्शनी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमृत योजना और “रिड्यूस, री-यूज, रीसाइकिल” पर केंद्रित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश को दी गई विभिन्न सौगातों पर केंद्रित लघु फिल्मों का भी प्रदर्शन किया गया।
इस समारोह में भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित कई प्रमुख नेता और सफाई मित्र उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से स्वच्छता को एक आदत के रूप में अपनाने की अपील की और इसे समाज के प्रति जिम्मेदारी बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने का सच्चा तरीका है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: